रुड़की: होली के त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिले के पुलिस कप्तान ने सभी थाना चौकियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शराब तस्करों पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया है. इसके साथ ही मिठाइयों में इस्तेमाल किए जाने वाले नकली मावा की तस्करी पर भी विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.
बता दें आगामी 10 मार्च को होली का पर्व पूरे देशभर में मनाया जाएगा. त्योहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अभी से कमर कस ली है. हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि जिले की तमाम थाना, कोतवाली और चौकी प्रभारियों को होली पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया सीपीयू और खुफिया पुलिस को भी विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:कालाढूंगी: राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुविधाओं का अभाव, मात्र तीन पाठ्यक्रम ही मौजूद
एसएसपी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. भांग या शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. शराब तस्करों या अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अतिसंवेदनशील इलाकों पर पुलिस की खास नजर रहेगी, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया होली के त्योहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी.