लक्सर: अवैध खनन का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रशासन व पुलिस अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, उसके बावजूद भी अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. खनन माफिया बेखौफ होकर नदी का सीना चीर रहे हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन कार्रवाई तो करती है, लेकिन मामला शांत होते ही फिर खनन का खेल शुरू हो जाता है.
वहीं भिक्कमपुर चौकी अंतर्गत भोगपुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया. हालांकि मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस चारों वाहनों को भिक्कमपुर चौकी ले आई. जिसके बाद वाहनों को सीज कर आगे की कार्रवाई की. बता दें कि लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है. जिस पर प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई कर रहा है. बीते दिनों तहसील प्रशासन, जिला खनन अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई करते हुए 10 अवैध खनन भंडारण को सीज किया था और लाखों रुपए का राजस्व भी वसूला था. उसके बावजूद भी खनन का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है.
पढ़ें-अवैध खनन मामले में लक्सर प्रशासन की छापेमारी, तीन भंडारण किए गए सीज
प्रशासन व पुलिस हर बार दावा करती है अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन खनन माफिया दावों की हवा निकालते दिखाई दे रहे हैं. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया है, जो अवैध उपखनिज से लदे थे. कहा कि खनन रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी जा रही है. कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.