ETV Bharat / state

नमामि गंगे की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, हरिद्वार के 2 STP भी शामिल

पीएम मोदी नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए एसटीपी का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकार्पण करेंगे. हरिद्वार के जगजीतपुर और सराय स्थित 4 ट्रीटमेंट प्लांट भी इसमें शामिल हैं.

pm-modi-to-launch-8-projects-of-namami-gange-tomorrow
कल नमामि गंगे की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 3:59 PM IST

हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए नवनिर्मित एसटीपी (Sewage Treatment Plant) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे. जिनमें हरिद्वार के जगजीतपुर और सराय स्थित 4 ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं. हरिद्वार में कल होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कल नमामि गंगे की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

आज नमामि गंगे के प्रोग्राम मैनेजर ने हरिद्वार के जगजीतपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इन ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण से हरिद्वार में गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग मिलेगा. हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों के सभी सीवरेज लिक्विड वेस्ट को इन ट्रीटमेंट प्लांट्स में प्रोसेस कर उपयोग में लाया जा सकेगा.

पढ़ें- कॉर्बेट में एक अक्टूबर से है वन्य जीव सप्ताह, ये रहा पूरा शेड्यूल...

मौके पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर उदय राज सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कुछ नए एसटीपी बनाए गए हैं. साथ ही इसमें कुछ पुराने एसटीपी को भी अपग्रेड किया गया है. ये सभी योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. कल सुबह 11 बजे पीएम मोदी द्वारा इन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस लोकार्पण का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.

पढ़ें- नौकरी गई तो भीम सिंह ने खोला 'बेरोजगार ढाबा', लोगों को दिया रोजगार

उन्होंने बताया इस कार्यक्रम के लिए सभी जगह के स्थानीय विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि इन एसटीपी से हरिद्वार वासियों को काफी फायदा मिलेगा.

पढ़ें- ये दिलों का मेल है, दो रस्सों की गांठ नहीं, किसान के प्रति आंख मूंद लेना अच्छी बात नहींः चीमा

हरिद्वार में गंगा प्रदूषण इकाई के महाप्रबंधक आरके जैन का कहना है कि कल होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कल हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित नवनिर्मित 68 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण होना है. साथ ही 27 एमएलडी प्लांट जगजीतपुर और 18 एमएलडी प्लांट जो सराय स्थित हैं यह दोनों पुराने प्लांट हैं, इन दोनों को अपग्रेड किया गया है. अपग्रेड कार्यों का भी लोकार्पण होना है. इन ट्रीटमेंट प्लांट्स के लोकार्पण से नदियों को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी. यह प्लांट शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए सुचारू रहेंगे.

हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बनाए गए नवनिर्मित एसटीपी (Sewage Treatment Plant) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करेंगे. जिनमें हरिद्वार के जगजीतपुर और सराय स्थित 4 ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल हैं. हरिद्वार में कल होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कल नमामि गंगे की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

आज नमामि गंगे के प्रोग्राम मैनेजर ने हरिद्वार के जगजीतपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इन ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण से हरिद्वार में गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग मिलेगा. हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों के सभी सीवरेज लिक्विड वेस्ट को इन ट्रीटमेंट प्लांट्स में प्रोसेस कर उपयोग में लाया जा सकेगा.

पढ़ें- कॉर्बेट में एक अक्टूबर से है वन्य जीव सप्ताह, ये रहा पूरा शेड्यूल...

मौके पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर उदय राज सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कुछ नए एसटीपी बनाए गए हैं. साथ ही इसमें कुछ पुराने एसटीपी को भी अपग्रेड किया गया है. ये सभी योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. कल सुबह 11 बजे पीएम मोदी द्वारा इन योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस लोकार्पण का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.

पढ़ें- नौकरी गई तो भीम सिंह ने खोला 'बेरोजगार ढाबा', लोगों को दिया रोजगार

उन्होंने बताया इस कार्यक्रम के लिए सभी जगह के स्थानीय विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि इन एसटीपी से हरिद्वार वासियों को काफी फायदा मिलेगा.

पढ़ें- ये दिलों का मेल है, दो रस्सों की गांठ नहीं, किसान के प्रति आंख मूंद लेना अच्छी बात नहींः चीमा

हरिद्वार में गंगा प्रदूषण इकाई के महाप्रबंधक आरके जैन का कहना है कि कल होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कल हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित नवनिर्मित 68 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण होना है. साथ ही 27 एमएलडी प्लांट जगजीतपुर और 18 एमएलडी प्लांट जो सराय स्थित हैं यह दोनों पुराने प्लांट हैं, इन दोनों को अपग्रेड किया गया है. अपग्रेड कार्यों का भी लोकार्पण होना है. इन ट्रीटमेंट प्लांट्स के लोकार्पण से नदियों को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी. यह प्लांट शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए सुचारू रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.