ETV Bharat / state

PM Modi Brand Value: व्यापारियों ने पीएम मोदी को बनाया 'ब्रांड एंबेसडर', नाम से ही बढ़ गया मुनाफा !

कल ही एक खबर आई कि मॉर्निंग कंसल्ट के नवीनतम सर्वेक्षण से पता चला है कि पीएम मोदी 78 प्रतिशत की भारी अनुमोदन रेटिंग के साथ सभी वैश्विक नेताओं में सबसे ऊपर हैं. पीएम मोदी की इसी लोकप्रियता का लाभ हरिद्वार के व्यापारी भी उठा रहे हैं. इन व्यापारियों ने अघोषित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना रखा है. हमारी इस खास खबर से जानिए कैसे 'मोदी हैं तो मुमकिन है' हरिद्वार में भी साकार हो रहा है.

PM Modi Brand Value
व्यापारियों ने पीएम मोदी को बनाया 'ब्रांड एंबेसडर'
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 7:38 PM IST

व्यापारियों ने पीएम मोदी को बनाया 'ब्रांड एंबेसडर'

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. उनका संघर्ष भरा जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. जिस तरह से उन्होंने चाय बेचने वाले से देश के प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया, जो उनके धैर्य और साहस की एक अद्भुत मिसाल है. यही वजह है कि हरिद्वार के छोटे व्यापारियों के भी वो रोल मॉडल हैं. इन व्यापारियों ने तो पीएम मोदी को ही अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया है. यकीन ना आए तो आप हरिद्वार आकर देख लीजिए. आपको यहां के कई चाय, छोले कुलचे और गारमेंट्स सहित अन्य दुकानों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी दिख जाएगी. इन व्यापारियों का कहना है कि पीएम मोदी की फोटो लगाने से उनके व्यापार में दोगुना फायदा मिल रहा है.

व्यापारियों के रोल मॉडल बने पीएम मोदी: इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करोड़ों चाहने वाले हैं. चाहे भारत हो या विदेश इन दोनों ही नेताओं को सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. लोग उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में जानना चाहते हैं. वहीं, कई ऐसे लोग भी हैं, जो उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं. हरिद्वार में भी कई व्यापारियों ने पीएम मोदी और योगी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया है. इन व्यापारियों ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए मोदी और योगी के नाम पर अपनी दुकानों का नाम रख लिया है. इतना ही नहीं कई दुकानदारों ने तो मोदी और योगी की फोटो भी अपनी दुकानों में लगाई हुई है. उनके नाम से अपनी दुकानों की वस्तुएं में भी बेच रहे हैं.

मोदी के नाम से खोली चाय की दुकान: हरिद्वार में मोदी टी स्टाल के नाम से दो दुकानें लगी हुई हैं, जो कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ही हैं. दुकान मालिक मनोज कुमार बताते हैं कि वह यूपी से हरिद्वार काम करने के लिए आए थे. उन्होंने चाय की दुकान से शुरुआत की, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी चाय की दुकान से मुनाफा कमाना बहुत मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकान का नाम बदलकर मोदी टी स्टॉल रखा, जिसके बाद उनके काम में एकदम से तेजी आ गई.
ये भी पढ़ें: Ganesh Joshi Statement: इंदिरा-राजीव वाले बयान पर गणेश जोशी की फजीहत, पार्टी अध्यक्ष ने भी किया किनारा

पीएम मोदी ने किया इंस्पायर: नरेश बताते हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंस्पायर होकर ही चाय की दुकान खोलने का फैसला लिया. जैसे ही उन्हें पता लगा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी चाय बेची हुई है, उन्हीं से प्रेरित होकर मैंने अपनी दुकान का नाम मोदी टी स्टॉल रखा और रेलवे स्टेशन के पास होने से गुजरात से जितने भी यात्री हरिद्वार आते हैं, हमारी दुकान पर चाय जरूर पिया करते हैं.

मोदी-योगी की फोटो दुकान पर लगाई: उत्तर प्रदेश से भीमसेन काम की तलाश में हरिद्वार पहुंचे. कई जगह पर उन्होंने मजदूरी का भी काम किया, लेकिन काफी समय उन्हें खाली रहना पड़ता था. आखिरकार उन्होंने अपना काम करने का फैसला लिया. भीमसेन बताते हैं कि वह टीवी पर मोदी और योगी के भाषण को सुन रहे थे. उसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी दुकान लगाने का फैसला लिया. उन्होंने हरिद्वार में दाल और छोले कुलचे की दुकान खोली. भीमसेन अपनी दुकान हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के पास लगाते हैं. भीमसेन ने कहा पहले काम बहुत ही सामान्य था. जब से मोदी और योगी की तस्वीर, उन्होंने अपनी दुकान पर लगाई है. तब से काम में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.

मोदी के नाम से कुर्ते और जैकेट की दुकान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. हर कोई उनकी लाइफस्टाइल को अपनाना चाहता है. उनके ड्रेसिंग सेंस के भी प्रशंसक कायल हैं. इसी को आइडिया बनाकर हरिद्वार के मुकुल गौड़ ने मोदी कुर्ता और मोदी जैकेट के नाम से कपड़े की दुकान खोली. मुकुल बताते हैं कि 2014 में जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उनके पिताजी ने अपनी दुकान में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगाई हुई है. हालांकि हमें तब इसका एहसास नहीं था कि उन्होंने इस फोटो को क्यों लगाया हुआ है? लेकिन धीरे-धीरे हमें पता चला कि मोदी जी की फोटो लगा के कितना लाभ उनकी दुकानदारी पर पड़ता है.
ये भी पढ़ें: BJP Morcha President: उत्तराखंड बीजेपी के मोर्चा जिलाध्यक्ष घोषित, देखिए पूरी लिस्ट

मोदी की तस्वीर लगाने से बढ़े ग्राहक: मुकुल गौड़ ने बताया कि हरिद्वार में ज्यादातर कस्टमर रिपीट होते हैं. ऐसे में पीएम मोदी की फोटो का हरिद्वार में हमारी दुकान पर लगाना, उनके लिए स्टेटस सिंबल बन गया है. ग्राहक दूर-दूर से मोदी की दुकान ढूंढते हुए हमारी दुकान तक पहुंचते हैं. हमने मोदी के नाम से जैकेट, कुर्ता और अब मोदी टोपी भी बेचनी शुरू की है. कई लोग तो मोदी की तस्वीर देखकर ही दुकान पर आते हैं और खरीदारी करते हैं, जिससे उनके बिजनेस में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.

भारतीयों की भावना पीएम मोदी से जुड़ी: भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा हरिद्वार ही नहीं, बल्कि पूरे देश का प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ है. उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी ही उनके खेवनहार हैं. प्रत्येक भारतीय की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई है. हरिद्वार ही नहीं बल्कि कई जगहों पर देखने में आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लोगों ने अपनी दुकान पर लगाई हुई हैं. ऐसा भी देखने में आया जब से उन्होंने प्रधानमंत्री की तस्वीर अपनी दुकान में लगाई है, तब से उनकी दुकान के व्यापार में काफी वृद्धि भी हुई है. यह बड़ी हैरानी की बात भी है, लेकिन इस बात को ठुकराया भी नहीं जा सकता.

पीएम मोदी के नाम से व्यापारियों को लाभ: भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. आज के समय में मोदी जी का नाम विश्वसनीयता की गारंटी बन गया है. जैसे ही यह लोग अपनी दुकान का नाम बदलकर मोदी के नाम से रखते हैं तो लोगों को लगता है कि यहां पर छल कपट नहीं होगा. वाकई में ओरिजिनल और अच्छी सामग्री दुकानदारों द्वारा बेची जाएगी. इसी का परिणाम है कि आज कई दुकानदार पीएम मोदी के नाम का लाभ उठाते हुए अपने बिजनेस में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं.

व्यापारियों ने पीएम मोदी को बनाया 'ब्रांड एंबेसडर'

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. उनका संघर्ष भरा जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. जिस तरह से उन्होंने चाय बेचने वाले से देश के प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया, जो उनके धैर्य और साहस की एक अद्भुत मिसाल है. यही वजह है कि हरिद्वार के छोटे व्यापारियों के भी वो रोल मॉडल हैं. इन व्यापारियों ने तो पीएम मोदी को ही अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया है. यकीन ना आए तो आप हरिद्वार आकर देख लीजिए. आपको यहां के कई चाय, छोले कुलचे और गारमेंट्स सहित अन्य दुकानों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी दिख जाएगी. इन व्यापारियों का कहना है कि पीएम मोदी की फोटो लगाने से उनके व्यापार में दोगुना फायदा मिल रहा है.

व्यापारियों के रोल मॉडल बने पीएम मोदी: इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करोड़ों चाहने वाले हैं. चाहे भारत हो या विदेश इन दोनों ही नेताओं को सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. लोग उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में जानना चाहते हैं. वहीं, कई ऐसे लोग भी हैं, जो उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं. हरिद्वार में भी कई व्यापारियों ने पीएम मोदी और योगी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया है. इन व्यापारियों ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए मोदी और योगी के नाम पर अपनी दुकानों का नाम रख लिया है. इतना ही नहीं कई दुकानदारों ने तो मोदी और योगी की फोटो भी अपनी दुकानों में लगाई हुई है. उनके नाम से अपनी दुकानों की वस्तुएं में भी बेच रहे हैं.

मोदी के नाम से खोली चाय की दुकान: हरिद्वार में मोदी टी स्टाल के नाम से दो दुकानें लगी हुई हैं, जो कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ही हैं. दुकान मालिक मनोज कुमार बताते हैं कि वह यूपी से हरिद्वार काम करने के लिए आए थे. उन्होंने चाय की दुकान से शुरुआत की, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी चाय की दुकान से मुनाफा कमाना बहुत मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकान का नाम बदलकर मोदी टी स्टॉल रखा, जिसके बाद उनके काम में एकदम से तेजी आ गई.
ये भी पढ़ें: Ganesh Joshi Statement: इंदिरा-राजीव वाले बयान पर गणेश जोशी की फजीहत, पार्टी अध्यक्ष ने भी किया किनारा

पीएम मोदी ने किया इंस्पायर: नरेश बताते हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंस्पायर होकर ही चाय की दुकान खोलने का फैसला लिया. जैसे ही उन्हें पता लगा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी चाय बेची हुई है, उन्हीं से प्रेरित होकर मैंने अपनी दुकान का नाम मोदी टी स्टॉल रखा और रेलवे स्टेशन के पास होने से गुजरात से जितने भी यात्री हरिद्वार आते हैं, हमारी दुकान पर चाय जरूर पिया करते हैं.

मोदी-योगी की फोटो दुकान पर लगाई: उत्तर प्रदेश से भीमसेन काम की तलाश में हरिद्वार पहुंचे. कई जगह पर उन्होंने मजदूरी का भी काम किया, लेकिन काफी समय उन्हें खाली रहना पड़ता था. आखिरकार उन्होंने अपना काम करने का फैसला लिया. भीमसेन बताते हैं कि वह टीवी पर मोदी और योगी के भाषण को सुन रहे थे. उसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी दुकान लगाने का फैसला लिया. उन्होंने हरिद्वार में दाल और छोले कुलचे की दुकान खोली. भीमसेन अपनी दुकान हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के पास लगाते हैं. भीमसेन ने कहा पहले काम बहुत ही सामान्य था. जब से मोदी और योगी की तस्वीर, उन्होंने अपनी दुकान पर लगाई है. तब से काम में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.

मोदी के नाम से कुर्ते और जैकेट की दुकान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. हर कोई उनकी लाइफस्टाइल को अपनाना चाहता है. उनके ड्रेसिंग सेंस के भी प्रशंसक कायल हैं. इसी को आइडिया बनाकर हरिद्वार के मुकुल गौड़ ने मोदी कुर्ता और मोदी जैकेट के नाम से कपड़े की दुकान खोली. मुकुल बताते हैं कि 2014 में जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उनके पिताजी ने अपनी दुकान में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगाई हुई है. हालांकि हमें तब इसका एहसास नहीं था कि उन्होंने इस फोटो को क्यों लगाया हुआ है? लेकिन धीरे-धीरे हमें पता चला कि मोदी जी की फोटो लगा के कितना लाभ उनकी दुकानदारी पर पड़ता है.
ये भी पढ़ें: BJP Morcha President: उत्तराखंड बीजेपी के मोर्चा जिलाध्यक्ष घोषित, देखिए पूरी लिस्ट

मोदी की तस्वीर लगाने से बढ़े ग्राहक: मुकुल गौड़ ने बताया कि हरिद्वार में ज्यादातर कस्टमर रिपीट होते हैं. ऐसे में पीएम मोदी की फोटो का हरिद्वार में हमारी दुकान पर लगाना, उनके लिए स्टेटस सिंबल बन गया है. ग्राहक दूर-दूर से मोदी की दुकान ढूंढते हुए हमारी दुकान तक पहुंचते हैं. हमने मोदी के नाम से जैकेट, कुर्ता और अब मोदी टोपी भी बेचनी शुरू की है. कई लोग तो मोदी की तस्वीर देखकर ही दुकान पर आते हैं और खरीदारी करते हैं, जिससे उनके बिजनेस में काफी बढ़ोत्तरी हुई है.

भारतीयों की भावना पीएम मोदी से जुड़ी: भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा हरिद्वार ही नहीं, बल्कि पूरे देश का प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ है. उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी ही उनके खेवनहार हैं. प्रत्येक भारतीय की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई है. हरिद्वार ही नहीं बल्कि कई जगहों पर देखने में आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लोगों ने अपनी दुकान पर लगाई हुई हैं. ऐसा भी देखने में आया जब से उन्होंने प्रधानमंत्री की तस्वीर अपनी दुकान में लगाई है, तब से उनकी दुकान के व्यापार में काफी वृद्धि भी हुई है. यह बड़ी हैरानी की बात भी है, लेकिन इस बात को ठुकराया भी नहीं जा सकता.

पीएम मोदी के नाम से व्यापारियों को लाभ: भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. आज के समय में मोदी जी का नाम विश्वसनीयता की गारंटी बन गया है. जैसे ही यह लोग अपनी दुकान का नाम बदलकर मोदी के नाम से रखते हैं तो लोगों को लगता है कि यहां पर छल कपट नहीं होगा. वाकई में ओरिजिनल और अच्छी सामग्री दुकानदारों द्वारा बेची जाएगी. इसी का परिणाम है कि आज कई दुकानदार पीएम मोदी के नाम का लाभ उठाते हुए अपने बिजनेस में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2023, 7:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.