हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आपराधिक घटनाएं (haridwar crime incident) दिनों दिन बढ़ रही हैं. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अभी तक वह राह चलते लोगों के ही मोबाइल और चेन तो लूटा करते थे, लेकिन अब लुटेरे इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि वे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गोली मारने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली रानीपुर (Haridwar Ranipur Kotwali) क्षेत्र का है. यहां पिरान कलियर शरीफ के एक सेवादार को गोलीमार कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट (haridwar bike robbery incident) लिये गये. सेवादार को गंभीर हालत में 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर के सुमन नगर इलाके में शुक्रवार रात करीब 10 बजे सलेमपुर निवासी अताउर रहमान पुत्र आरिफ दूध की केन लेकर कलियर जा रहा था. तभी सुमन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे बैठे दो बदमाशों ने अताउर रहमान को रोक लिया. पहले तो उन्होंने उससे मोबाइल आदि लूटने का प्रयास किया. लेकिन जब उसने विरोध किया तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी. विरोध जारी रहा तो एक बदमाश ने तमंचा निकाल उस पर फायर झोंक (Firing youth in Haridwar) दिया. गनीमत यह रही कि फायर उसके पैर में लगा. गोली लगते ही वह मौके पर ही गिर गया.
पढ़ें-हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन जुआरी सटोरिए, कई ठिकानों पर मारा छापा
जिसके बाद बदमाशों ने घायल युवक की बाइक और मोबाइल लूट लिए और मौके से फरार हो गए. इसी दौरान पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली रानीपुर पुलिस और 108 को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय (Haridwar District Hospital) भिजवाया. फायर क्योंकि 312 बोर के कट्टे से किया गया था, लिहाजा इसके छर्रे युवक के पैर व पेट पर कई जगह घुस गए. जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार देकर तत्काल हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश (Rishikesh AIIMS) रेफर कर दिया है. घायल अताउर रहमान का कहना है कि वह रात में सलेमपुर से कलियर शरीफ जा रहा था. अभी वह सुमन नगर चौकी क्षेत्र के घड़ी लाठी में दो लोगों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें-हरिद्वार पुलिस को स्नेचरों की खुली चुनौती, चंद घंटे में दो महिलाओं की चेन लूटी
उसने जब विरोध किया तो दूसरे व्यक्ति ने तमंचा निकाल उसके ऊपर फायर झोंक दिया, जिसके बाद वह गिर गया. लुटेरे उसकी बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए. उसका कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. ना ही वह किसी को पहचानता है. वहीं कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तंवर का कहना है कि घायल सेवादार को फिलहाल प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर उपचार के लिए भेज दिया गया है. साथ ही फरार लुटेरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.