ETV Bharat / state

पंजाब से आए जायरीन ने पिरान कलियर दरगाह में चढ़ाया चांदी का मुकुट - पंजाब से आये श्रद्धालु ने पिरान कलियर दरगाह में चढ़ाया चांदी का मुकुट

पंजाब से आये एक जायरीन ने पिरान कलियर दरगाह में चांदी का मुकुट चढ़ाया है.

Piran Kaliyar Dargah
जायरीन ने पिरान कलियर दरगाह में चढ़ाया चांदी का मुकुट
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:51 PM IST

रुड़की: पंजाब से आये एक जायरीन ने मन्नत पूरी होने पर पिरान कलियर की हजरत साबिर पाक की दरगाह में चांदी का मुकुट नजराने के तौर पर पेश किया. साथ ही जायरीन ने साबिर पाक दरगाह में चादर और फूल चढ़ाकर दुआ भी मांगी.

बता दें कि रुड़की से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह है. ये हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के नाम से जानी जाती है. दरगाह में सभी धर्म के लोग आस्था रखते हैं. दरगाह में हर रोज दूर-दराज से हजारों की संख्या में जायरीन हाजरी के लिए पहुंचते हैं. वे यहां मन्नतें, मुरादें पूरी होने पर नजराना पेश करते हैं.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर से आए अकीदतमंद मक्खन चिश्ती, सोनी साबरी ने सज्जादानशीन परिवार के शाह यावर अली साबरी की सरपरस्ती में दरबार-ऐ-साबिर पाक में हाजरी देकर चादर चढ़ाकर चांदी का मुकुट पेश किया.

ये भी पढ़ें: मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

मक्खन चिश्ती व सोनी साबरी ने बताया कि उनकी दिली तमन्ना थी कि प्रेमभाव से साबिर साहब के दरबार मे चांदी का मुकुट पेश करें. उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं यह मुकुट दरबार में लगे.

रुड़की: पंजाब से आये एक जायरीन ने मन्नत पूरी होने पर पिरान कलियर की हजरत साबिर पाक की दरगाह में चांदी का मुकुट नजराने के तौर पर पेश किया. साथ ही जायरीन ने साबिर पाक दरगाह में चादर और फूल चढ़ाकर दुआ भी मांगी.

बता दें कि रुड़की से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह है. ये हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के नाम से जानी जाती है. दरगाह में सभी धर्म के लोग आस्था रखते हैं. दरगाह में हर रोज दूर-दराज से हजारों की संख्या में जायरीन हाजरी के लिए पहुंचते हैं. वे यहां मन्नतें, मुरादें पूरी होने पर नजराना पेश करते हैं.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर से आए अकीदतमंद मक्खन चिश्ती, सोनी साबरी ने सज्जादानशीन परिवार के शाह यावर अली साबरी की सरपरस्ती में दरबार-ऐ-साबिर पाक में हाजरी देकर चादर चढ़ाकर चांदी का मुकुट पेश किया.

ये भी पढ़ें: मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

मक्खन चिश्ती व सोनी साबरी ने बताया कि उनकी दिली तमन्ना थी कि प्रेमभाव से साबिर साहब के दरबार मे चांदी का मुकुट पेश करें. उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं यह मुकुट दरबार में लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.