रुड़कीः रुड़की में सोमवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कैशियर से हुई 33 लाख की लूट का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस हवा में तीर चला रही है. जिससे पेट्रोल पंप संचालकों में भारी रोष है. जिसके चलते मंगलवार को एसोसिएशन ने मंगलौर-हरिद्वार हाई-वे स्थित पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक के साथ बैठक की.
गौरतलब है कि सोमवार को बेखौफ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े 33 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. खास बात यह है कि लूट करने का बदमाशों का जो तरीका था, वो भी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
कैशियर की बाइक के पीछे आकर बदमाश कैशियर की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर उसका नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे. लूट की घटना के बाद से ही पुलिस की कार्यशैली पर शुरू से ही पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे थे.
24 घंटे से भी ज्यादा का समय लूट की घटना को हो गया है मगर अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. जिसके बाद से ही जिलेभर के पेट्रोल पंपों के संचालकों और जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन में पुलिस के खिलाफ भारी रोष है.
एसोशियसन के अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा और पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक के नेतृत्व में एसपी देहात हरिद्वार को उनके दफ्तर में दर्जनों पेट्रोल पंप संचालकों के साथ एक ज्ञापन दिया गया. उनकी मांग है कि अगले 24 घंटों में अगर घटना का खुलासा नहीं होता है तो ठीक 24 घंटे बाद हरिद्वार जिले में सभी पेट्रोल पंप द्वारा अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, एक की मौत, दो घायल
वहीं पेट्रोल पंप संचालक राकेश अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश में चारधाम यात्रा भी चल रही है ऐसे में उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है. जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी.
वहीं पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक ललित मोहन का कहना है कि पुलिस जल्द से इस लूट की घटना का खुलासा करे वरना आगे जो भी हमारी ओर से कदम लिया जाएगा उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.
इस पूरे मामले में एसपी देहात नवनीत का कहना है कि घटना का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा. कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हमारे पास हैं जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है.