हरिद्वार: शहर में एक कार चालक की लापरवाही के चलते एक स्कूटर सवार की जान चली गई. शनिवार दोपहर दिल्ली-देहरादून हाइवे पर खड़ी एक कार के चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया. इसी दौरान पीछे से आया एक स्कूटी सवार कार के दरवाजे में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, हरिपुर कलां निवासी खेम सिंह सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री से डयूटी कर अपनी स्कूटी से घर आ रहे थे. अभी वे सर्वानंद घाट के पास हाईवे पर पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़ी एक वैगनआर कार के चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया. जिससे स्कूटी सवार खेम सिंह दरवाजे से टकराकर दूर जाकर गिरे.
पढ़ें- अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी के तेज बहाव में फंसे दो छात्र, देखें रेस्क्यू अभियान
ऐसे में घायल खेम सिंह पर एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच कार चालक मौके से फरार हो गया. खेम सिंह के बेटे अरूण राणा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि कार चालक की लापरवाही से उसके पिता की जान गई है.
वहीं, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कार नंबर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.