लक्सर: कच्ची शराब का काला कारोबार अब ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर शहरी क्षेत्रों में भी पांव पसारने लगा है. इसी के चलते कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेन बाजार पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत मेन बाजार पुलिस चौकी प्रभारी ने मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने मोहल्ला सीमली वॉर्ड नंबर-3 पर छापेमारी की. इस दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा.
पढ़ें: केजरीवाल ने खेला हिंदुत्व कार्ड, कहा- उत्तराखंड को बनाएंगे आध्यात्मिक राजधानी
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम दीपक पुत्र बालेश्वर निवासी सिमली है. जबकि उसका साथी सुधांशु निवासी गांव कुआं खेड़ा लक्सर भागने में कामयाब रहा. पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि सुधांशु उसको कच्ची शराब सप्लाई करता था, जिसे वह मुनाफा कमाने के लिए ऊंचे दाम पर बेचता था.