ETV Bharat / state

कोहरे के आगोश में समाई धर्मनगरी, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखाई दिए वाहन

हरिद्वार में इस सीजन में पहली बार कोहरा देखने को मिला है. धर्मनगरी में कोहरे (haridwar fog) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 12:35 PM IST

हरिद्वार में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड (Uttarakhand weather) पड़ रही है. प्रदेश में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है. पहाड़ों में पाला तो मैदान के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह एवं शाम को कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में कोहरे (haridwar fog) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए.

मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक उधमसिंह नगर समेत हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है और कोहरा लगने से लोगों की परेशानियों बढ़ने की चेतावनी दी गई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं उथला कोहरा लगने से लोगों की परेशानियों में इजाफा हो गया है. जिसकी तस्वीर बीते सायं से ही साफ हो गई थी. हरिद्वार में कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है, कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें-मिनी स्विट्जरलैंड चोपता दुगलबिट्टा में बर्फबारी का इंतजार, नहीं आ रहे पर्यटक

इस सीजन में पहली बार कोहरा हरिद्वार में देखने को मिला है. देर रात से ही हरिद्वार में कोहरे ने पैर पसारने शुरू कर दिए थे और आज सुबह जब आंख खुली तो घना कोहरा छाया हुआ था. पूरी धर्मनगरी कोहरे के आगोश में घिरी हुई थी. यहां तक कि हाईवे पर चलने वाले वाहनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे वाहन लाइट जलाकर चलते दिखाई दिए. वहीं ठंड बढ़ने से लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.

हरिद्वार में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड (Uttarakhand weather) पड़ रही है. प्रदेश में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है. पहाड़ों में पाला तो मैदान के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह एवं शाम को कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में कोहरे (haridwar fog) ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए.

मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक उधमसिंह नगर समेत हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है और कोहरा लगने से लोगों की परेशानियों बढ़ने की चेतावनी दी गई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं उथला कोहरा लगने से लोगों की परेशानियों में इजाफा हो गया है. जिसकी तस्वीर बीते सायं से ही साफ हो गई थी. हरिद्वार में कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है, कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए.
पढ़ें-मिनी स्विट्जरलैंड चोपता दुगलबिट्टा में बर्फबारी का इंतजार, नहीं आ रहे पर्यटक

इस सीजन में पहली बार कोहरा हरिद्वार में देखने को मिला है. देर रात से ही हरिद्वार में कोहरे ने पैर पसारने शुरू कर दिए थे और आज सुबह जब आंख खुली तो घना कोहरा छाया हुआ था. पूरी धर्मनगरी कोहरे के आगोश में घिरी हुई थी. यहां तक कि हाईवे पर चलने वाले वाहनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे वाहन लाइट जलाकर चलते दिखाई दिए. वहीं ठंड बढ़ने से लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.

Last Updated : Dec 21, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.