ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ढील पर VHP नेता ने उठाए सवाल, जानें क्या है आम लोगों की प्रतिक्रिया

प्रदेश में लॉकडाउन के बीच बढ़ाए गये ढील के समय पर विश्व हिंदू परिषद नेता अजय वर्मा ने सवाल उठाए हैं. वहीं, आम लोगों ने इस फैसले को राहत भरा बताया है.

lockdown effect
लॉकडाउन में ढील के बीच सामान खरीदने पहुंचे लोग.
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:26 PM IST

लक्सर: प्रदेश में उत्तराखंड शासन की ओर से जन सुविधाओं का ख्याल रखते हुए आम आदमी के लिए राहत भरी घोषणा की गई है. अब लोग सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक रोजमर्रा की जरुरतों का सामान खरीद सकेंगे. जिसके बाद लक्सर शहर में भी दुकानों पर लोगों की भीड़ कम देखने को मिली.

लॉकडाउन के बाद सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक के दौरान बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही थी. सामान खरीदते वक्त इतनी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला फेल हो रहा था. वहीं, जमाखोरों ने भी लोगों की भीड़ देखकर जमकर फायदा उठाया. आटा, दाल, चावल, सब्जी सहित सभी रोजमर्रा की जरुरतों का सामान ब्लैक में बेचा जाने लगा.

लॉकडाउन में ढील पर VHP नेता ने उठाए सवाल.

पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: हरिद्वार के डीएम-एसएसपी ने उद्यमियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड सरकार के नए निर्देश के अनुसार अब लोग सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जरुरत का सामान खरीद सकेंगे. इस आदेश के जारी होते ही दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटना बंद हो गई है. लोग भी अपनी जरुरत का सामान आसानी से खरीद पा रहे हैं. सरकार की ओर से कालाबाजारी को रोकने के लिए भी दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने का आदेश दिया गया हैं.

विश्व हिंन्दू परिषद के नेता अजय वर्मा ने शासन के इस फैसले को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि इस आदेश के बाद आम लोग बेवजह ही घरों से बाहर घूमने निकल रहे हैं. वहीं, जरूरत का सामान लेने पहुंचे लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में ढील के बाद आम लोग आसानी से सामान खरीद पा रहा है.

लक्सर: प्रदेश में उत्तराखंड शासन की ओर से जन सुविधाओं का ख्याल रखते हुए आम आदमी के लिए राहत भरी घोषणा की गई है. अब लोग सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक रोजमर्रा की जरुरतों का सामान खरीद सकेंगे. जिसके बाद लक्सर शहर में भी दुकानों पर लोगों की भीड़ कम देखने को मिली.

लॉकडाउन के बाद सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक के दौरान बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही थी. सामान खरीदते वक्त इतनी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला फेल हो रहा था. वहीं, जमाखोरों ने भी लोगों की भीड़ देखकर जमकर फायदा उठाया. आटा, दाल, चावल, सब्जी सहित सभी रोजमर्रा की जरुरतों का सामान ब्लैक में बेचा जाने लगा.

लॉकडाउन में ढील पर VHP नेता ने उठाए सवाल.

पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: हरिद्वार के डीएम-एसएसपी ने उद्यमियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड सरकार के नए निर्देश के अनुसार अब लोग सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जरुरत का सामान खरीद सकेंगे. इस आदेश के जारी होते ही दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटना बंद हो गई है. लोग भी अपनी जरुरत का सामान आसानी से खरीद पा रहे हैं. सरकार की ओर से कालाबाजारी को रोकने के लिए भी दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने का आदेश दिया गया हैं.

विश्व हिंन्दू परिषद के नेता अजय वर्मा ने शासन के इस फैसले को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि इस आदेश के बाद आम लोग बेवजह ही घरों से बाहर घूमने निकल रहे हैं. वहीं, जरूरत का सामान लेने पहुंचे लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में ढील के बाद आम लोग आसानी से सामान खरीद पा रहा है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.