ETV Bharat / state

खस्ताहाल मार्ग बना लोगों के लिए सिरदर्द, नींद से नहीं जाग रहे अधिकारी - dilapidated road

हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अभी भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा के लिए प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. मार्ग जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

क्षतिग्रस्त सड़क से परेशान है रोशनबाद के ग्रामीण
क्षतिग्रस्त सड़क से परेशान है रोशनबाद के ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:18 AM IST

हरिद्वार: जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग आज भी बुनियादी सुविधा सड़क से वंचित हैं. सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद, हेतमपुर, आनेकी, औरंगाबाद, खाला टिरा, डालूवाला, रसूलपुर ओर बुग्गावाला तक जाने जाने वाले मुख्य मार्ग पर बसे गांव के ग्रामीण सड़क की खस्ताहाल हालत से परेशान हैं.

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं. वहीं मार्ग पर गड्ढों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई है. सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्रामीण सरकार से आस लगाए बैठे हैं कि जल्द प्रशासन की तरफ से इसकी सुध ली जाएगी.

जर्जर सड़क से परेशान हैं सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्रामीण

रोशनबाद से लेकर बुग्गावाल सड़क क्षतिग्रस्त

हरिद्वार के रोशनाबाद से लेकर बुग्गावाला सड़क का हाल बेहाल है. सड़कें कई जगहों से क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ उसमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिस कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. करीब चार साल पहले पुल क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण उस पर से भारी वाहन नहीं गुजर सकते हैं.

पुल के दोनों और दो बड़े-बड़े पिलर बनाए हुए हैं, जिससे पुल से केवल मोटरसाइकिल ओर रिक्शा ही गुजर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने बड़े वाहनों को पुल पार कराने के लिए पुल के नीचे से गुजरते हैं, लेकिन बारिश होने से लोगों का आवागमन रुक जाता है.

पढ़ें-सोशल मीडिया पर फैल रही लच्छीवाला फ्लाईओवर के गिरने की अफवाह, अधिकारियों में रोष
वहीं भाजपा नेता और गांव के तीन बार प्रधान रह चुके निर्मल सिंह ने बताया कि कई बार शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों को सड़क के बारे में बताया गया, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

15 साल से टूटी है सड़क

उन्होंने बताया कि करीब 15 साल से सड़क टूटी हुई है, लेकिन शासन-प्रशासन पर इस बात का कोई असर नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा रामदेव के योगग्राम जाने तक ढाई किलोमीटर की सड़क बनवा दी गई है. लेकिन रोशनाबाद, औरंगाबाद गांव से बुग्गावाला तक की सड़क टूटी हुई है और इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ग्रामीणों का आरोप
बता दें कि औरंगाबाद में बाबा रामदेव के पतंजलि की एक शाखा योगग्राम है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा रामदेव ने पतंजलि योगग्राम तक जाने के लिए सरकार से जिला पंचायत के माध्यम से सड़क बनवाई है. जिसका उद्घाटन खुद उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने किया था. लेकिन रोशनाबाद से बुग्गावाला तक जाने वाली सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

हरिद्वार: जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग आज भी बुनियादी सुविधा सड़क से वंचित हैं. सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद, हेतमपुर, आनेकी, औरंगाबाद, खाला टिरा, डालूवाला, रसूलपुर ओर बुग्गावाला तक जाने जाने वाले मुख्य मार्ग पर बसे गांव के ग्रामीण सड़क की खस्ताहाल हालत से परेशान हैं.

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं. वहीं मार्ग पर गड्ढों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई है. सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्रामीण सरकार से आस लगाए बैठे हैं कि जल्द प्रशासन की तरफ से इसकी सुध ली जाएगी.

जर्जर सड़क से परेशान हैं सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्रामीण

रोशनबाद से लेकर बुग्गावाल सड़क क्षतिग्रस्त

हरिद्वार के रोशनाबाद से लेकर बुग्गावाला सड़क का हाल बेहाल है. सड़कें कई जगहों से क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ उसमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिस कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. करीब चार साल पहले पुल क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण उस पर से भारी वाहन नहीं गुजर सकते हैं.

पुल के दोनों और दो बड़े-बड़े पिलर बनाए हुए हैं, जिससे पुल से केवल मोटरसाइकिल ओर रिक्शा ही गुजर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने बड़े वाहनों को पुल पार कराने के लिए पुल के नीचे से गुजरते हैं, लेकिन बारिश होने से लोगों का आवागमन रुक जाता है.

पढ़ें-सोशल मीडिया पर फैल रही लच्छीवाला फ्लाईओवर के गिरने की अफवाह, अधिकारियों में रोष
वहीं भाजपा नेता और गांव के तीन बार प्रधान रह चुके निर्मल सिंह ने बताया कि कई बार शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों को सड़क के बारे में बताया गया, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

15 साल से टूटी है सड़क

उन्होंने बताया कि करीब 15 साल से सड़क टूटी हुई है, लेकिन शासन-प्रशासन पर इस बात का कोई असर नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा रामदेव के योगग्राम जाने तक ढाई किलोमीटर की सड़क बनवा दी गई है. लेकिन रोशनाबाद, औरंगाबाद गांव से बुग्गावाला तक की सड़क टूटी हुई है और इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ग्रामीणों का आरोप
बता दें कि औरंगाबाद में बाबा रामदेव के पतंजलि की एक शाखा योगग्राम है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा रामदेव ने पतंजलि योगग्राम तक जाने के लिए सरकार से जिला पंचायत के माध्यम से सड़क बनवाई है. जिसका उद्घाटन खुद उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने किया था. लेकिन रोशनाबाद से बुग्गावाला तक जाने वाली सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.