ऋषिकेश: ग्रामीण इलाकों में एक दांत वाले हाथी का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला श्यामपुर के खदरी क्षेत्र का है. लोग इतने परेशान हैं कि हर समय हाथी का खौफ बना रहता है. हाथी कभी भी रिहायशी इलाके में पहुंच जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाता है. कई बार ग्रामीण, वन विभाग से हाथी को पकड़कर कहीं दूर जंगल में शिफ्ट करने की मांग कर चुके हैं. मगर अभी तक वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ें: ऋषिकेशः घर में घुसे सांप देखकर लोगों के छूटे पसीने, वन कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू
गुरुवार की सुबह भी हाथी ने अचानक हमला कर दिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने हाथी के रिहायशी इलाके में पहुंचने की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. हालांकि हाथी ने जान माल का कोई नुकसान नहीं किया. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को पकड़कर कहीं दूर जंगल में छोड़ने की मांग की है.
इस घटना के बाद वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीण इलाकों में गश्त बढ़ा दी है. वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत का कहना है कि ग्रामीणों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने क्षेत्र में वन कर्मियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दे दिए हैं.