रुड़की: जलालपुर गांव से दुर्गा कॉलोनी तक निर्माणाधीन नाले को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब नाला निकासी को लेकर कॉलोनीवासियों ने हंगामा कर दिया. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि गांव का गंदा पानी नाले के जरिये कॉलोनी में आएगा, जिसके कारण गंदगी तो फैलेगी ही. साथ ही पीने का पानी भी दूषित होगा.
हंगामा बढ़ता देख रुड़की एएसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और बमुश्किल लोगों को समझाया. दोनों पक्षों में बैठकर बात करने को लेकर सहमति बनी. दुर्गा कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी और उनके परिवार रहते हैं. कॉलोनी के अधिकतर मुखिया बॉर्डर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पढ़ें- उत्तरकाशी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, CM की 'परीक्षा' में DM और SP पास
बता दें, रुड़की के जलालपुर गांव से होकर पास की दुर्गा कॉलोनी तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है. कॉलोनीवासियों ने नाला निर्माण का विरोध जताया है. अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. दोनों पक्षों से बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.