हरिद्वार: देश में चल रही सियासत के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी गतिविधियों में व्यस्त है. लेकिन बात अगर आम लोगों की करें तो उन लोगों को अपने पेट पालने के सिवा अन्य बातों से कोई मतलब नहीं होता. जम्मू-कश्मीर इस समय बर्फ की चादर ओढ़े हुए है. जिसके चलते वहां रहने वाले मजदूरों की जीवन शैली पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में जम्मू कश्मीर से आए ये मजदूर हरिद्वार में मजदूरी कर अपनी गुजर बसर कर रहे हैं.
हरिद्वार में आए इन मजूदरों से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि 370 देश के लिए एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन वहां रहने वाले मजदूरों को 370 से कोई लेना देना नहीं है. उनका कहना है कि यह एक राजनीति मुद्दा है. बड़े-बड़े नेता अपनी राजनीति को चमकाने के लिए 370 या अन्य विषयों में चर्चा करते हैं. मजदूर को तो पेट पालने के लिए मजदूरी करनी होती है. कोई भी सरकार या कोई नेता उनको खाने के लिए नहीं देगा. इस समय जम्मू में पड़ रही बर्फ के चलते वहां काम मिलना मुश्किल हो गया है, जिसके कारण ये लोग काम की तलाश में हरिद्वार आ गए हैं.
पढ़ें- श्रम योगी मानधन योजना: साल में 12 लाख रजिस्ट्रेशन का था लक्ष्य, हुए सिर्फ 32 हजार
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड व बर्फ पड़ने के बाद ये लोग काम की तलाश में अन्य राज्यों को रुक करते हैं. कश्मीर से आये कुछ ऐसे ही मजदूर हरिद्वार में चल रहे कुभं कार्यों में मजदूरी कर अपना पेट पाल रहे हैं. इन कश्मीरी मजदूरों को कश्मीर की किसी भी उठापटक व आतंकवादी गतिविधियों से कोई सरोकार नहीं है. इन्हें तो केवल दो टाइम की रोटी से मतलब है.