रुड़की: प्रीत विहार कॉलोनी के लोग झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के पहुंचने से दहशत में हैं. दरअसल, पनियाला गांव में कोरोना पॉजीटीव केस मिलने के बाद विधायक ने गांव का दौरा किया. इसके साथ ही कोरोना के दौर में भी विधायक लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर व्याप्त हो गया है. परेशान लोगों ने विधायक के खिलाफ एसडीएम से शिकायत की है.
बता दें कि, बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल का आवास रुड़की के प्रीत विहार कॉलोनी में है. लॉकडाउन के दौरान से विधायक हर रोज किसी ना किसी क्षेत्र में लोगों से मिलने पहुंच रहे हैं. ऐसे में कभी कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाते हैं तो कभी जरूरतमंदों को राशन की किट बांटते हैं.
इतना ही नहीं पनियाला गांव में पॉजीटिव केस मिलने के बाद विधायक उस गांव में भी पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. कॉलोनी वासियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत एसडीएम से की है. वहीं लोगों ने प्रशासन से विधायक पर कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- चीन ने शिंग यून नंबर दो उपग्रह सफलता से प्रक्षेपित किया
वहीं इस बाबत बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. उनके मोहल्ले वालों को यह शिकायत है तो उसे दूर किया जाएगा और लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा.