हरिद्वारः पुलिस के लाख दावों के बावजूद हरकी पैड़ी क्षेत्र में शराब ब्रिकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ये हैं कि अब तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए साधु वेश धारण कर खुलेआम शराब बेच रहे हैं. मंगलवार शाम को भी ऐसे ही एक साधु वेश धारी व्यक्ति को लोगों ने शराब के साथ रंगे हाथों धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें कि हरिद्वार एक धर्मनगरी है. इसके धर्मनगरी होने के कारण ही यहां पर शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ज्वालापुर से सप्त ऋषि क्षेत्र तक कहीं भी शराब की बिक्री करना या फिर सेवन करना बंद है, लेकिन इसके बावजूद भले इस इलाके में कोई शराब का ठेका अवैध रूप से न हो लेकिन अवैध रूप से जगह-जगह शराब की बिक्री होती है. जिनके खिलाफ पुलिस आए दिन कार्रवाई करती रहती है, लेकिन इसके बावजूद गली मोहल्ला को छोड़िए गंगा घाटों पर भी धड़ल्ले से शराब बेची और खरीदी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में संतों का लबादा ओढ़े लोग छलका रहे जाम, वीडियो वायरल
अब हरकी पैड़ी से 50 कदम की दूरी पर एक बार फिर शराब बिक्री का मामला सामने आया है. जहां साधु वेश में बैठा एक व्यक्ति लोगों को शराब मुहैया करा रहा था. इस बात की सूचना जब स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर साधु वेश धारी को रंगे हाथ पकड़ लिया. जब उसका बैग चेक किया तो शराब के कई पव्वे बरामद हुए हैं. जिससे गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा फिर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया.
कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया कि स्थानीय लोगों ने एक साधु वेश धारी व्यक्ति को शराब के साथ गंगा घाट पर पकड़ा था. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति लोगों को शराब बेच रहा था. पकड़े गए साजन फक्कड़ साधु का चोला ओढ़कर घाट पर रहकर ही शराब बेचने का काम किया करता था. आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.