रुड़की: पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का 753वां उर्स शुरू होने वाला है. लेकिन प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे नात्मरक रवैये को लेकर अकीदतमंदों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. पिरान कलियर दरगाह के सज्जादानशी और दरगाह से जुड़ें लोगों का कहना है कि पिरान कलियर में साबिर पाक के उर्स के दौरान मेले में होने वाले सभी खर्चे दरगाह की तरफ से किए जाते हैं. इसके बावजूद प्रशासन समय-समय पर होने वाले लंगर में कटौती कर अकीदतमंदों की आस्था से खिलवाड़ करने का काम कर रहा है. जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: दरगाह साबिर पाक का 753वां उर्स का होगा आयोजन, प्रशासन तैयारी में जुटा
उन्होंने यह भी बताया की प्रशासन द्वारा की जा रही प्रत्येक मीटिंग में सज्जादा परिवार के लोगों को बुलाया जाता था पर अब किसी भी मीटिंग में सज्जादा परिवार को शामिल नहीं किया जा रहा है. जो भी निर्णय लिया जा रहा है वह प्रशासन स्वत: ही ले रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो सज्जादा परिवार जल्द ही सूफियों के साथ मिलकर प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगा.