ETV Bharat / state

खाकी हुई फिर शर्मसार.. कोतवाली के समीप लोग छलकाते रहे जाम, पुलिसकर्मी बने मूकदर्शक - हरिद्वार कोतवाली में हड़कंप मचा

हरिद्वार में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरिद्वार कोतवाली के बाहर पुलिस पिकेट के पास सड़क किनारे एक बेंच पर बैठे दो लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. जिसके बाद से हरिद्वार कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में एसपी सिटी ने वीडियो के जांच की बात कही है.

People are drinking alcohol in Haridwar
हरिद्वार मद्य निषेध क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 7:02 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी पूरी तरह से मद्य निषेध क्षेत्र में शामिल है. यहां पर मांस मदिरा का प्रयोग या बिक्री वर्जित है. इसका पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर है, लेकिन एक वायरल वीडियो ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है. वीडियो में कोतवाली के बाहर पुलिस पिकेट के सामने दो लोग जाम छलकाने में लगे हुए हैं. जबकि पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन इन शराबियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है.

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बुधवार रात से हरिद्वार में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोतवाली हरिद्वार के बाहर स्थित पुलिस पिकेट के पास सड़क किनारे एक बेंच पर बैठे दो लोग बोतल से शराब का सेवन कर रहे हैं. वीडियो बनाने वाले ने न केवल इनकी बेंच के नीचे रखी शराब की बोतल की वीडियो बनाई. बल्कि जाम छलकाते दोनों युवक की वीडियो के साथ सामने स्थित पुलिस बैरियर पर बैठे पुलिसकर्मी की भी वीडियो बनाया.

हरिद्वार में छलका जाम वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को नहीं दिखेंगी मीट की दुकानें, ये हैं तैयारियां

ये हाल हरिद्वार में तब है, जब कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है और इसकी तैयारी के लिए बैरियर पर पुलिस ने टेंट लगा रखा है. वीडियो वायरल होने के बाद से हरिद्वार कोतवाली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. यदि वीडियो सही पाया गया तो संबंधित के खिलाफ निश्चित ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि हरिद्वार एक मद्य निषेध क्षेत्र है. वहीं, इस सीजन में कांवड़ यात्रा में जब श्रद्धालु हरिद्वार का रुख कर रहे हैं तो ऐसे में इस तरह की वीडियो वायरल होने से माहौल बिगड़ सकता है.

हरिद्वार: धर्मनगरी पूरी तरह से मद्य निषेध क्षेत्र में शामिल है. यहां पर मांस मदिरा का प्रयोग या बिक्री वर्जित है. इसका पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर है, लेकिन एक वायरल वीडियो ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है. वीडियो में कोतवाली के बाहर पुलिस पिकेट के सामने दो लोग जाम छलकाने में लगे हुए हैं. जबकि पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन इन शराबियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है.

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बुधवार रात से हरिद्वार में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोतवाली हरिद्वार के बाहर स्थित पुलिस पिकेट के पास सड़क किनारे एक बेंच पर बैठे दो लोग बोतल से शराब का सेवन कर रहे हैं. वीडियो बनाने वाले ने न केवल इनकी बेंच के नीचे रखी शराब की बोतल की वीडियो बनाई. बल्कि जाम छलकाते दोनों युवक की वीडियो के साथ सामने स्थित पुलिस बैरियर पर बैठे पुलिसकर्मी की भी वीडियो बनाया.

हरिद्वार में छलका जाम वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को नहीं दिखेंगी मीट की दुकानें, ये हैं तैयारियां

ये हाल हरिद्वार में तब है, जब कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है और इसकी तैयारी के लिए बैरियर पर पुलिस ने टेंट लगा रखा है. वीडियो वायरल होने के बाद से हरिद्वार कोतवाली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. यदि वीडियो सही पाया गया तो संबंधित के खिलाफ निश्चित ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि हरिद्वार एक मद्य निषेध क्षेत्र है. वहीं, इस सीजन में कांवड़ यात्रा में जब श्रद्धालु हरिद्वार का रुख कर रहे हैं तो ऐसे में इस तरह की वीडियो वायरल होने से माहौल बिगड़ सकता है.

Last Updated : Jul 14, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.