हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस की कार से भिड़ंत हो गई. इस दौरान एंबुलेंस में सवार मरीज की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार यात्रियों को भी काफी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, सिडकुल स्थित पैनासोनिक कंपनी की यूनिट एक में काम करने वाले जगजीत सिंह को अचानक पथरी का दर्द उठा. जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे तत्काल ही भूमानंद अस्पताल के लिए रवाना किया गया. एंबुलेंस अभी रानीपुर झाल से यू टर्न लेकर मुड़ी ही थी कि हरिद्वार की ओर से दिल्ली की ओर जा रही कार ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी.
कार की टक्कर इतनी तेज थी की एंबुलेंस पलट गई, जिसके चलते एंबुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गई. एंबुलेंस के चालक, परिचालक व कार सवार यात्रियों को चोटें आई हैं. दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जबकि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पढ़ें- शर्मनाक: नाबालिग बेटी से पिता करता था छेड़छाड़, पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई है, यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण इस टर्न का ब्लाइंड होना है. हाइवे पर आने वाले वाहनों को इस जगह से मुड़ने वाले वाहन का पता ही नहीं चलता और हाइवे पर होने के कारण वाहन की गति भी काफी तेज होती है. वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.