लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को जब्त करने के साथ ही भट्टी को तोड़ा और तीन हजार लीटर लहन को नष्ट किया.
हरिद्वार जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़ी मात्रा में नशे का कारोबार चल रहा है. हालांकि समय-समय पुलिस अवैध नशे के खिलाफ अभियान भी चलाती रहती है. इस दिनों भी पुलिस के द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को पुलिस ने पथरी थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने के एक ठिकाने पर छापा मारा था.
पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गिरा मलबा, सड़क के दोनों ओर लगा जाम
पथरी थाना प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. नशे के सौदागरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष दस्ता तैयार किया गया है, जो लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है. यह कार्रवाई सहदेवपुर सत्तो का पीर कराल का डेरा में की गई.