लक्सर: हरिद्वार-दिल्ली के बीच शुरू होने जा रही दो पैसेंजर ट्रेनों (अब एक्सप्रेस ट्रेन) का लक्सर में स्टॉपेज नहीं होगा. दोनों ट्रेन बाईपास मार्ग से गुजरेंगी. इतना ही नहीं दोनों ट्रेन का सहारनपुर में भी स्टॉपेज नहीं होगा. जिसे लेकर यात्रियों में निराशा है. दैनिक यात्रियों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ट्रेनों को लक्सर होकर चलाने की मांग की है.
बता दें कि कोरोनाकाल से पहले हरिद्वार-दिल्ली के बीच संचालित होने वाली दो पैसेंजर ट्रेन (Haridwar Delhi Passenger Train) हरिद्वार से लक्सर होते हुए सहारनपुर फिर दिल्ली जाती थी. इसी प्रकार दिल्ली से भी यह ट्रेन सहारनपुर-लक्सर होते हुए हरिद्वार पहुंचती थी. इस दौरान एकड़, पथरी, एथल, लक्सर, डोसनी, लंढौरा, ढंडेरा, रुड़की, चुड़ियाला, बलियाखेड़ी आदि रेलवे स्टेशनों से सैंकड़ों यात्री रोजाना इन ट्रेनों में सफर करते थे. कोरोनाकाल में बंद की गई इन दोनों ट्रेनों का संचालन अब 15 अगस्त से एक्सप्रेस के रूप मे शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार का अनोखा रेलवे फाटक.. जहां ट्रेन रोककर फाटक बंद करता है रेलकर्मी, फिर आगे बढ़ती है गाड़ी
रेलवे विभाग की मानें तो दोनों ट्रेन लक्सर रेलवे स्टेशन के बजाय लक्सर बाईपास मार्ग से हरिद्वार से रुड़की पहुंचेंगी. सहारनपुर रेलवे स्टेशन से पहले टपरी बाईपास से ट्रेन गुजरेंगी. दोनों प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से यात्रियों में भी निराशा है. दैनिक यात्रियों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है. रेलवे अधिकारियों को पत्र भेजकर ट्रेनों का लक्सर व सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज किए जाने की मांग की गई है.