ETV Bharat / state

लक्सर: यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सवारी वाहन - कोविड-19 के नियम

लक्सर में ऑटो चालक व ई-रिक्शा चालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. डग्गामार वाहनों में नियम विरुद्ध ज्यादा सवारियां ढोई जा रही हैं. एसडीएम ने कार्रवाई की बात कही है.

Laksar Latest News
लक्सर हिंदी न्यूज
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 12:30 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में ऑटो चालक व ई-रिक्शा चालक सोशल डिस्टेंसिंग (कोविड-19) के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वाहनों में ज्यादा सवारियां बैठा रहे हैं, लेकिन लक्सर प्रशासन ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.

यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सवारी वाहन.

बता दें, लक्सर में 200 से अधिक विक्रम, ऑटो व ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं साथ ही सवारियों से ज्यादा किराया भी वसूल रहे हैं. वाहन में छह सवारियों की जगह 15 से 20 सवारियां बैठाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है. कई बार ओवरलोड होने के कारण ऑटो पलट भी चुके हैं, जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं.

पढ़ें- प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए जेब करनी पड़ रही ढीली, शासन को भेजे प्रस्ताव पर अभी नहीं हुआ विचार

इस मामले में लक्सर एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि उनके द्वारा रूटीन चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि वाहन संचालकों के साथ मीटिंग कर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. फिर भी अगर कोई नियम विरुद्ध सवारियां ले जाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में ऑटो चालक व ई-रिक्शा चालक सोशल डिस्टेंसिंग (कोविड-19) के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वाहनों में ज्यादा सवारियां बैठा रहे हैं, लेकिन लक्सर प्रशासन ऐसे डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.

यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सवारी वाहन.

बता दें, लक्सर में 200 से अधिक विक्रम, ऑटो व ई-रिक्शा चालक यातायात नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं साथ ही सवारियों से ज्यादा किराया भी वसूल रहे हैं. वाहन में छह सवारियों की जगह 15 से 20 सवारियां बैठाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है. कई बार ओवरलोड होने के कारण ऑटो पलट भी चुके हैं, जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं.

पढ़ें- प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए जेब करनी पड़ रही ढीली, शासन को भेजे प्रस्ताव पर अभी नहीं हुआ विचार

इस मामले में लक्सर एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि उनके द्वारा रूटीन चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि वाहन संचालकों के साथ मीटिंग कर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. फिर भी अगर कोई नियम विरुद्ध सवारियां ले जाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.