हरिद्वार: हरिद्वार भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय ने पिछले वर्ष कक्षा एक में प्रवेश बंद कर दिया गया था. इसको लेकर छात्रों के परिजन काफी चिंतित हैं कि कहीं विद्यालय को बंद न कर दिया जाए. मामले में अभिभावकों ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर इसका समाधान निकालने की मांग की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने से आक्रोशित अभिभावक ने सांसद निशंक के सद्बुद्धि के लिए भजन गाकर अपना विरोध जताया.
अपनी मांगों को लेकर अभिभावकों ने बच्चों के साथ आज केंद्रीय विद्यालय के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले भी अभिभावकों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक के प्रवेश को शुरू करने की मांग की. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि मामले में प्रशासन और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कोई सुनने को तैयार नहीं है. इसी को देखते हुए आज दोबारा से सांसद जी को अपना वादा याद दिलाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान अभिभावकों ने सांसद के लिए रघुपति राघव राजा राम, सांसद को सद्बुद्धि दे भगवान गाना.
ये भी पढ़ें: मिशन 2024 को लेकर दुष्यंत गौतम की सांसदों के साथ बैठक, लैंड जिहाद मुद्दे पर थपथपाई धामी सरकार की पीठ
अभिभावकों ने बताया सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को हमने पहले भी केंद्रीय विद्यालय की समस्या से अवगत कराया था. उस समय उन्होंने हमें आश्वासन भी दिया था कि इसका समाधान किया जाएगा, लेकिन उन्होंने मामले का कोई समाधान नहीं किया गया. परिजनों ने कहा हरिद्वार में केवल एक ही केंद्रीय विद्यालय है, लेकिन वह भी बंद होने की कगार पर है. पिछले साल केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में प्रवेश बंद किया गया था. जो समय के साथ-साथ अन्य कक्षाओं में भी प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय में दो हजार के करीब छात्र पढ़ते हैं. वहीं, हरिद्वार के भेल में भी पहले एक केंद्रीय विद्यालय था, जो अब बंद हो चुका है. ऐसे में अभिभावकों ने सरकार से इस विद्यालय को बंद न करने की मांग की है. अगर ऐसा हुआ तो यहां के बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा.
अभिभावकों ने निशंक को दी चेतावनी: अपनी समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज अभिभावकों ने कहा हम लगातार सांसद निशंक से मिलकर अपनी समस्या बता रहे हैं, लेकिन वह इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा. हम 2024 में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक वोट ना देकर चोट पहुंचाने का कार्य करेंगे.