ETV Bharat / state

महाकुंभः धूमधाम से निकली पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की भव्य पेशवाई - haridwar mahakumbh

हरिद्वार महाकुंभ के लिए पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की भव्य पेशवाई निकाली गई.

haridwar mahakumbh peshwai
haridwar mahakumbh peshwai
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 6:32 PM IST

लक्सरः नगर में पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की रमता जमात करीब दो किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा के साथ पीपली के अखाड़ा निर्वाणसर पहुंची. गुजरात से चली जमात मंगलवार शाम को ही लक्सर नगर में पहुंचकर रुक गई थी. तीन दिन पीपली रुकने के बाद जमात अखाड़ा संगलवाला अकबरपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

धूमधाम से निकली पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की भव्य पेशवाई.

बता दें कि पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की रमता जमात हर बारह साल बाद कुंभ मेले के मौके पर पीपली, अकबरपुर ऊद, महतौली, बादशाहपुर, शाहपुर, फेरुपुर व कनखल के अखाड़ों से होने के बाद स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचती है. इस बार भी 70 संतों वाली रमता जमात गुजरात, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर होते हुए खानपुर के रास्ते मंगलवार देर शाम लक्सर नगर पहुंचकर रुक गई थी. साथ ही श्रीचंद्र भगवान, बाबा प्रितम दास, बाबा बनखंडी दास व तपस्वी निर्वाण प्रियतम दास की भव्य झांकियां भी शामिल थी. शाम लगभग चार बजे जमात पीपली अखाड़े में पहुंची.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ: निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई जारी

वहीं, रमता जमात में शामिल संतों ने नगर से पीपली तक करीब चार किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय की. रास्ते में स्थानीय लोगों ने बीस से भी अधिक जगहों पर पंडाल लगाकर संतों का स्वागत किया. कई जगह संतों के जलपान की व्यवस्था भी की गई. बीच में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से जमात के ऊपर फूलों की वर्षा भी की गई.

लक्सरः नगर में पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की रमता जमात करीब दो किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा के साथ पीपली के अखाड़ा निर्वाणसर पहुंची. गुजरात से चली जमात मंगलवार शाम को ही लक्सर नगर में पहुंचकर रुक गई थी. तीन दिन पीपली रुकने के बाद जमात अखाड़ा संगलवाला अकबरपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

धूमधाम से निकली पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की भव्य पेशवाई.

बता दें कि पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की रमता जमात हर बारह साल बाद कुंभ मेले के मौके पर पीपली, अकबरपुर ऊद, महतौली, बादशाहपुर, शाहपुर, फेरुपुर व कनखल के अखाड़ों से होने के बाद स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचती है. इस बार भी 70 संतों वाली रमता जमात गुजरात, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर होते हुए खानपुर के रास्ते मंगलवार देर शाम लक्सर नगर पहुंचकर रुक गई थी. साथ ही श्रीचंद्र भगवान, बाबा प्रितम दास, बाबा बनखंडी दास व तपस्वी निर्वाण प्रियतम दास की भव्य झांकियां भी शामिल थी. शाम लगभग चार बजे जमात पीपली अखाड़े में पहुंची.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ: निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई जारी

वहीं, रमता जमात में शामिल संतों ने नगर से पीपली तक करीब चार किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय की. रास्ते में स्थानीय लोगों ने बीस से भी अधिक जगहों पर पंडाल लगाकर संतों का स्वागत किया. कई जगह संतों के जलपान की व्यवस्था भी की गई. बीच में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से जमात के ऊपर फूलों की वर्षा भी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.