हरिद्वार: लक्सर की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के वार्ड संख्या 14 से प्रधान द्वारा कूड़ेदान हटाए जाने से पंचायत सदस्य नाहिद हसन खफा हो गए. पंचायत सदस्य नाहिद हसन ने लक्सर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देकर सत्याग्रह शुरू कर दिया, जिसके बाद एसडीएम के तत्काल कार्रवाई करने पर पंचायत सदस्य नाहिद हसन ने सत्याग्रह आंदोलन समाप्त किया.
सुल्तानपुर गांव में जनता इंटर कॉलेज के सामने जैविक और अजैविक कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान लगाया गया था. जिसको प्रधान पति ने बड़ा कूड़ादान लगवाने की बात कहकर हटा दिया. जब 15 दिन तक कूड़ादान नहीं लगाया गया तो नाहिद ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन कूड़ेदान नहीं लगाया गया, जिससे नाराज नाहिद खान विकास खंड कार्यालय के प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठ गए.
पढ़ें: जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 65, कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर
पंचायत सदस्य नाहिद हसन ने बताया कि ग्राम प्रधान और उसका परिवार उससे व्यक्तिगत रंजिश रखता है. इसी के चलते प्रधान ने वार्ड से कूड़ेदान को जबरन हटवा दिया है. कूड़ेदान हटवा दिए जाने से पूरे मोहल्ले में गन्दगी फैल रही है. पंचायत सदस्य नाहिद का आरोप है कि प्रधान की इस हरकत के लिए खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत की गई है, लेकिन उन्होंने कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
पंचायत सदस्य के सत्याग्रह करने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक के साथ गांव पहुंचकर नाहिद के वार्ड में तुरंत कूड़ेदान लगवाए जाने के आदेश दिए. साथ ही पूरी कार्रवाई के फोटो दिखाकर नाहिद को दिखाए, तब जाकर पंचायत सदस्य नाहिद हसन सत्याग्रह को समाप्त किया.