ETV Bharat / state

लक्सर में बांटे गए स्वामित्व कार्ड, चार गांवों के बाशिंदो को मिला लाभ

लक्सर के चार गांवों में 132 किसानों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया.

laksar news
laksar news
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 6:28 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 8:11 PM IST

लक्सर: तहसील क्षेत्र के चार गांवों के 132 किसानों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने किसानों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया.

चार गांवों के बाशिंदो को मिला लाभ.

इस दौरान उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहसील के 4 गांव पचेवली, फतेहपुर, फतेहपुर-जूनार औक मलकपुर के कुल 132 किसानों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड जारी किए गए हैं. इन कार्डों के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को जो मूल आबादी में पहले से निवासी था, उसे पंचायती राज, राजस्व-विभाग तथा सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के बाद यह कार्ड उपलब्ध कराया गया. इसके माध्यम से वह आवासीय योजना का लाभ वह उठा सकता है. साथ ही अपनी भूमि का रकबा कितना है, उसकी सीमा कहां तक है या लोन आदि लेना है अथवा विक्रय करना है आदि कार्य इस कार्ड के मिलने से आसान हो जाएंगे. इससे किसी भी तरह की कानूनी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, बल्कि परेशानी कम हो जाएगी. कार्ड मिलने से आम आदमी कई योजनाओं का लाभ उठा सकता है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ 2021: विवाद हैं कि पीछा नहीं छोड़ रहे

इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिस भू-भाग पर वह व्यक्ति निवास कर रहा है, इस कार्ड के मिलने से अब वह उसका स्वामी होगा. इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता ने क्षेत्रीय लोगों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना के लाभ के बारे में समझाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं देश हित में हैं. हमें उसका लाभ उठाना चाहिए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

लक्सर: तहसील क्षेत्र के चार गांवों के 132 किसानों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने किसानों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया.

चार गांवों के बाशिंदो को मिला लाभ.

इस दौरान उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहसील के 4 गांव पचेवली, फतेहपुर, फतेहपुर-जूनार औक मलकपुर के कुल 132 किसानों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड जारी किए गए हैं. इन कार्डों के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को जो मूल आबादी में पहले से निवासी था, उसे पंचायती राज, राजस्व-विभाग तथा सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के बाद यह कार्ड उपलब्ध कराया गया. इसके माध्यम से वह आवासीय योजना का लाभ वह उठा सकता है. साथ ही अपनी भूमि का रकबा कितना है, उसकी सीमा कहां तक है या लोन आदि लेना है अथवा विक्रय करना है आदि कार्य इस कार्ड के मिलने से आसान हो जाएंगे. इससे किसी भी तरह की कानूनी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, बल्कि परेशानी कम हो जाएगी. कार्ड मिलने से आम आदमी कई योजनाओं का लाभ उठा सकता है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ 2021: विवाद हैं कि पीछा नहीं छोड़ रहे

इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिस भू-भाग पर वह व्यक्ति निवास कर रहा है, इस कार्ड के मिलने से अब वह उसका स्वामी होगा. इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक संजय गुप्ता ने क्षेत्रीय लोगों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना के लाभ के बारे में समझाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं देश हित में हैं. हमें उसका लाभ उठाना चाहिए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

Last Updated : Jan 26, 2021, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.