ETV Bharat / state

हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा आरती की ऑनलाइन बुकिंग होगी जल्द शुरू, जानें रेट और नियम

धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी (Har Ki Pauri Haridwar) पर गंगा आरती की अपनी अलग मान्यता है. यहां पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा आरती करने के लिए आते हैं. लेकिन स्लॉट खाली नहीं होने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब भक्त हरिद्वार में हरकी पैड़ी (Har Ki Pauri Haridwar) पर होने वाली गंगा आरती (Ganga Aarti at Har Ki Pauri) को अब ऑनलाइन बुक सकते हैं. इसके लिए आपको 1100 और 2100 रुपए खर्च करने होगे.

Online booking of Ganga Aarti
हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा आरती
author img

By

Published : May 24, 2022, 9:02 PM IST

Updated : May 24, 2022, 10:28 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी (Har Ki Pauri Haridwar) पर होने वाली गंगा आरती (Ganga Aarti on Har Ki Pauri) को अब ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. पहले भक्तों को श्रीगंगा सभा (Ganga Sabha) के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके आरती की तारीख बुक करानी पड़ती थी. नए नियम के मुताबिक अब श्रद्धालु खुद ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. श्रद्धालुओं को बुकिंग के दौरान खाली स्लॉट का भी पता चल सकेगा.

श्रीगंगा सभा ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा आरती की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट तैयार की जा रही है, जिसका काम एक से डेढ महीने में पूरा हो जाएगा. इसके बाद भक्त ऑनलाइन ही तारीख के हिसाब से गंगा आरती बुक करा सकते हैं. श्रीगंगा सभा ने बताया कि वर्तमान में हरिद्वार हरकी पौड़ी पर मां गंगा की 11 आरती होती है. आरतियों की बुकिंग पहले संवत से लेकर अगले वर्ष के संवत तक की जाती है. हालांकि पहले भक्तों को गंगा आरती की बुकिंग के लिए श्रीगंगा सभा के मोबाइल नंबर पर संपर्क करना पड़ता था, उसकी हिसाब से उन्हें स्लॉट दिया जाता था, लेकिन अब भक्तों को गंगा आरती से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन ही मिलेगी.

हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा आरती की ऑनलाइन बुकिंग
पढ़ें- बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

श्री गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि समय के साथ काफी कुछ बदल रहा है. इसीलिए गंगा सभा ने भक्तों की सहुलियत को देखते हुए हरिद्वार हरकी पौड़ी पर गंगा आरती की बुकिंग ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है.

मुख्य आरती के लिए देने होंगे 2100 रुपए: हरिद्वार के हरकी पौड़ी की गंगा आरती को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. ब्रह्मकुंड में मुख्य और सहायक आरती समेत 11 आरतियां की जाती हैं. जिसमें मुख्य आरती के लिए 2100 रुपये और दूसरी आरती के लिए 1100 रुपए पहले से तय हैं. आने वाले दिनों में सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन कर दी जाएंगी. आरती की बुकिंग नवसंवत्सर से शुरू होती है. इस वर्ष 2 अप्रैल से आरती की बुकिंग शुरू हो गई थी. फिलहाल अगस्त तक मुख्य आरती की बुकिंग नहीं है. गंगा आरती देखने के लिए सितंबर महीने में कुछ चुनिंदा दिन ही खाली हैं. आरती देखने के लिए 21 मार्च 2023 तक की बुकिंग करवाई जा सकती है, क्योंकि इसके लिए लोग बुकिंग करवा चुके हैं. वर्ष 2023 से 2024 के लिए बुकिंग 22 मार्च 2023 को शुरू होगी.
पढ़ें- यमुनोत्री में 2 और केदारनाथ में 4 तीर्थ यात्रियों की मौत, अब तक 69 श्रद्धालुओं की गई जान

कैसे होगी बुकिंग: बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को श्रीगंगा सभा की आधिकारिक बेवसाइट www.shrigangasabha.org पर विजिट करना होगा. जहां बुकिंग के लिए तारीख और समय तय होगा. श्रद्धालुओं को आरती के लिए खाली स्लाट की जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी (Har Ki Pauri Haridwar) पर होने वाली गंगा आरती (Ganga Aarti on Har Ki Pauri) को अब ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. पहले भक्तों को श्रीगंगा सभा (Ganga Sabha) के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके आरती की तारीख बुक करानी पड़ती थी. नए नियम के मुताबिक अब श्रद्धालु खुद ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. श्रद्धालुओं को बुकिंग के दौरान खाली स्लॉट का भी पता चल सकेगा.

श्रीगंगा सभा ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा आरती की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट तैयार की जा रही है, जिसका काम एक से डेढ महीने में पूरा हो जाएगा. इसके बाद भक्त ऑनलाइन ही तारीख के हिसाब से गंगा आरती बुक करा सकते हैं. श्रीगंगा सभा ने बताया कि वर्तमान में हरिद्वार हरकी पौड़ी पर मां गंगा की 11 आरती होती है. आरतियों की बुकिंग पहले संवत से लेकर अगले वर्ष के संवत तक की जाती है. हालांकि पहले भक्तों को गंगा आरती की बुकिंग के लिए श्रीगंगा सभा के मोबाइल नंबर पर संपर्क करना पड़ता था, उसकी हिसाब से उन्हें स्लॉट दिया जाता था, लेकिन अब भक्तों को गंगा आरती से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन ही मिलेगी.

हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा आरती की ऑनलाइन बुकिंग
पढ़ें- बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

श्री गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि समय के साथ काफी कुछ बदल रहा है. इसीलिए गंगा सभा ने भक्तों की सहुलियत को देखते हुए हरिद्वार हरकी पौड़ी पर गंगा आरती की बुकिंग ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है.

मुख्य आरती के लिए देने होंगे 2100 रुपए: हरिद्वार के हरकी पौड़ी की गंगा आरती को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. ब्रह्मकुंड में मुख्य और सहायक आरती समेत 11 आरतियां की जाती हैं. जिसमें मुख्य आरती के लिए 2100 रुपये और दूसरी आरती के लिए 1100 रुपए पहले से तय हैं. आने वाले दिनों में सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन कर दी जाएंगी. आरती की बुकिंग नवसंवत्सर से शुरू होती है. इस वर्ष 2 अप्रैल से आरती की बुकिंग शुरू हो गई थी. फिलहाल अगस्त तक मुख्य आरती की बुकिंग नहीं है. गंगा आरती देखने के लिए सितंबर महीने में कुछ चुनिंदा दिन ही खाली हैं. आरती देखने के लिए 21 मार्च 2023 तक की बुकिंग करवाई जा सकती है, क्योंकि इसके लिए लोग बुकिंग करवा चुके हैं. वर्ष 2023 से 2024 के लिए बुकिंग 22 मार्च 2023 को शुरू होगी.
पढ़ें- यमुनोत्री में 2 और केदारनाथ में 4 तीर्थ यात्रियों की मौत, अब तक 69 श्रद्धालुओं की गई जान

कैसे होगी बुकिंग: बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को श्रीगंगा सभा की आधिकारिक बेवसाइट www.shrigangasabha.org पर विजिट करना होगा. जहां बुकिंग के लिए तारीख और समय तय होगा. श्रद्धालुओं को आरती के लिए खाली स्लाट की जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी.

Last Updated : May 24, 2022, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.