लक्सर: इनदिनों प्याज की कीमतें आसमान छू रही है. ऐसे में आम लोगों की थाली से धीरे-धीरे प्याज गायब होता जा रहा है. वहीं, प्याज के बढ़े दामों के कारण लोगों की रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है. उधर, लक्सर में भी इनदिनों प्याज की कीमत ₹100 प्रति किलो तक पहुंच गई है.
लोगों का कहना है कि पहले से ही वह दिनोंदिन बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. दूसरी सब्जियों के अलावा इनदिनों प्याज के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. जिससे आम आदमी अब प्याज खरीदने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, प्याज की बढ़ी कीमतों का असर ग्राहकों के अलावा दुकानदारों पर भी दिख रहा है.
ये भी पढ़े : हिमस्खलन में दबने से सेना के दो जवान शहीद
दुकानदारों का कहना है कि जहां पहले 10 से लेकर 20 किलो प्याज प्रतिदिन बिक जाता था. वहीं, अबतक प्याज के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद बिक्री ना के बराबर हो गई है, क्योंकि प्याज के बढ़ते दामों के कारण अब ग्राहक प्याज कम खरीद रहे हैं.