रुड़की: मलकपुर चुंगी पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में दो लोग ट्रक नीचे दब गए थे. जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. इस दौरान एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायल को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर के लिए रेफर कर दिया. मृतक का नाम मलकपुर माजरा निवासी संदीप है, जबकि घायल व्यक्ति का नाम सोनू है.
पढ़ें- गैस सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मलकपुर चुंगी के पास संदीप और सोनू बाइक पर खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी वहां से गुजर रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह के बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. ट्रक को कब्जे में लिया गया है.