रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई, जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया है कि कार सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार मंगलौर गुड मंडी के नजदीक सड़क किनारे खड़े सीमेंट से बने बिजली के पोल के साथ टकरा गई. पोल से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें- उत्तराखंड में सोशल मीडिया के 'शेर' गए जेल, आप न करें ऐसी गलती
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से निकालकर 108 के जरिए रुड़की के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम दयालदास पुत्र शोभाराम निवासी कोटवाल थाना ज्वालापुर बताया गया है.
वहीं घायलों के नाम राजकुमार पुत्र रामगोपाल निवासी मंडी का कुआं ज्वालापुर, चंद्र मोहन पुत्र आत्माराम निवासी सराय राजलोक कॉलोनी ज्वालापुर, जॉनी उर्फ सचिन पुत्र बसंत मोहल्ला मालियान ज्वालापुर और विनय पुत्र ज्योति राम निवासी मोहल्ला मालियान ज्वालापुर बताया गया है. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि मृतक और घायल सब आपस में रिश्तेदार हैं, परिजनों को सूचना दे दी गई है.