रुड़की: हरिद्वार जिले के लक्सर थाना क्षेत्र से पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी धनौरी के एक कॉलेज से एलएलबी कर रहा है. आरोपी के पास से पुलिस को नकल में प्रयुक्त होने वाला मोबाइल और कुछ पेपर भी मिले हैं.
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बीती 16 फरवरी को अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा कराई थी. एक परीक्षार्थी ने परीक्षा में मोबाइल के जरिए नकल करवाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मंगलौर कोतवाली में दो कोचिंग संचालकों समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
पढ़ें- बिजली चोरी के खिलाफ विभागीय छापेमारी, 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने कोचिंग संचालक मुकेश सैनी को गिरफ्तारी भी किया था. आरोपी सैनी में ही शाहनवाज पुत्र मुन्नू का बारे में बताया था. सैनी ने शाहनवाज के साथ मिलकर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को नकल कराई थी. जिसके बाद पुलिस आरोपी शाहनवाज को भी लक्सर से गिरफ्तार कर लिया है.
शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि प्रति अभ्यर्थी से नकल करवाने की एवज में चार से पांच लाख रुपए तय हुए थे. अभी पुलिस शाहनवाज से पूछताछ कर रही है.