ETV Bharat / state

आगे निकलने की होड़ में भिड़े यूपी और हरियाणा के कांवड़िए, एक की मौत, कई घायल

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा और यूपी के डाक कांवड़ियों के बीच झगड़ा हो गया. दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट में यूपी के एक कांवड़िए की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Death of Kanwariya of UP
रुड़की
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 1:03 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में डाक कांवड़ की भागम-भाग के दौरान आगे निकलने की होड़ में हरियाणा और यूपी के कांवड़ियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों गुटों में लाठी-डंडे और हॉकी से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और जाट रेजिमेंट का जवान था.

हरिद्वार के एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जाट रेजीमेंट के एक जवान पर लाठियों और धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में 20 तीर्थयात्रियों के खिलाफ मामला (गैर इरादतन हत्या) दर्ज किया गया है. वहीं, मामले में छह गिरफ्तार किए गए हैं और अन्य की तलाश जारी है.

पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर और हरियाणा के डाक कांवड़ यात्री अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे. दोनों ही गुटों में आगे निकलने की होड़ लगी हुई थी. इसी बीच दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती के पास उत्तर प्रदेश के यात्रियों की डाक कांवड़ आगे निकल गई. इसी बात को लेकर हरियाणा के कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया. कहासुनी के बाद गाली गलौज और फिर दोनों तरफ से लाठी-डंडे व हॉकी चल पड़े. मारपीट में कई कांवड़िये घायल हो गए.
पढ़ें- उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य ने शुरू की कांवड़ यात्रा, 'मुझे भी जन्म लेने दो' है संकल्प

घायलों को इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कार्तिक (पुत्र योगेंद्र निवासी ग्राम सिसौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि हरियाणा के कांवड़ियों ने कार्तिक को घेरकर उसकी पिटाई की. सिर पर चोट लगने और ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हुई.

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में डाक कांवड़ की भागम-भाग के दौरान आगे निकलने की होड़ में हरियाणा और यूपी के कांवड़ियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों गुटों में लाठी-डंडे और हॉकी से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और जाट रेजिमेंट का जवान था.

हरिद्वार के एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जाट रेजीमेंट के एक जवान पर लाठियों और धारदार हथियारों से हमला करने के मामले में 20 तीर्थयात्रियों के खिलाफ मामला (गैर इरादतन हत्या) दर्ज किया गया है. वहीं, मामले में छह गिरफ्तार किए गए हैं और अन्य की तलाश जारी है.

पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर और हरियाणा के डाक कांवड़ यात्री अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे. दोनों ही गुटों में आगे निकलने की होड़ लगी हुई थी. इसी बीच दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती के पास उत्तर प्रदेश के यात्रियों की डाक कांवड़ आगे निकल गई. इसी बात को लेकर हरियाणा के कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया. कहासुनी के बाद गाली गलौज और फिर दोनों तरफ से लाठी-डंडे व हॉकी चल पड़े. मारपीट में कई कांवड़िये घायल हो गए.
पढ़ें- उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य ने शुरू की कांवड़ यात्रा, 'मुझे भी जन्म लेने दो' है संकल्प

घायलों को इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कार्तिक (पुत्र योगेंद्र निवासी ग्राम सिसौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि हरियाणा के कांवड़ियों ने कार्तिक को घेरकर उसकी पिटाई की. सिर पर चोट लगने और ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हुई.

Last Updated : Jul 27, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.