लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि लक्सर के लोको कॉलोनी निवासी परवेज (32 वर्ष) मंगलवार की रात रुड़की मार्ग से बसेड़ी गांव आ रहा था. तभी बाइक सवार परवेज को कोतवाली तिराहे के पास गन्ने से लदे ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में परवेज की मौके पर मौत हो गई. थोड़ी देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.