लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में बुधवार पांच अप्रैल शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश को लक्सर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हालांकि इस दौरान एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया है.
जानकारी के मुताबिक गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान अपनी टीम के साथ हरिद्वार पुरकाजी रोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने उनकी पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और खेतों में जा छिपे.
-
Uttarakhand | One criminal arrested after a brief encounter with police in Haridwar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He has been identified as Neeraj Bhopa. He is a resident of Muzaffarnagar & about 8 cases of murder, dacoity are registered against him in UP. When police tried to stop him, he along with his… pic.twitter.com/BWRcmobZrB
">Uttarakhand | One criminal arrested after a brief encounter with police in Haridwar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2023
He has been identified as Neeraj Bhopa. He is a resident of Muzaffarnagar & about 8 cases of murder, dacoity are registered against him in UP. When police tried to stop him, he along with his… pic.twitter.com/BWRcmobZrBUttarakhand | One criminal arrested after a brief encounter with police in Haridwar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2023
He has been identified as Neeraj Bhopa. He is a resident of Muzaffarnagar & about 8 cases of murder, dacoity are registered against him in UP. When police tried to stop him, he along with his… pic.twitter.com/BWRcmobZrB
पुलिस की तरफ से जब जवाबी फायरिंग की गई तो नीरज नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई थी, जिससे वो घायल होकर वहीं गिर गया. हालांकि इस दौरान उसका साथी मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस तत्काल घायल बदमाश को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल बदमाश का नाम नीरज ककरोला है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
इस मुठभेड़ के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फरार हुए बदमाश की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.