लक्सर: कोतवाली पुलिस ने बीती 17 जनवरी, 2023 को हुई ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का खुलासा करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे गांव बालावाली के गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस वारदात में अन्य कई लोग भी शामिल थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाडीटीप गांव निवासी नूर अली पुत्र इसरार ने बीती 17 जनवरी को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि रात में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर ली है. शिकायत मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज किया और लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.
आज शुक्रवार को पुलिस ने उत्तराखंड और यूपी की सीमा से सटे बालावाली गांव के पास से आरोपी को धर दबोचा. पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद किया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम में शामिल कॉस्टेबल अनिल पवार ने बताया कि इस वारदात कई अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही गिरफ्तार हुए आरोपी फिरोज को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- Online Marketing Fraud: 21 ऑनलाइन कंपनियों पर लगा 8 लाख से ज्यादा जुर्माना, 13 हजार दुकानों पर छापा
गिरफ्तार आरोपी का नाम फिरोज पुत्र रशीद है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही बाकरपुर गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद किया है, जिसे उसने 16 जनवरी की रात एक ग्रामीण के घर से चोरी किया था.