ETV Bharat / state

लक्सर में भारी वाहनों की NO ENTRY, जाम के झाम से मिलेगी निजात - हरिद्वार लक्सर ताजा समाचार टुडे

लक्सर में जाम की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लक्सर में भारी वाहनों का नो एंट्री रहेगी.

Laksar latest news today
एसडीएम वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:52 PM IST

लक्सर: पुरकाजी और हरिद्वार रोड पर जाम की समस्या हो देखते हुए लक्सर पुलिस और प्रशासन में शुक्रवार को बड़ा निर्णय लिया है. लक्सर शहर में अब सुबह सात बजे शाम सात बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसके अलावा तोल केंद्र से आने वाले गन्ने के वाहन भी निर्धारित मात्रा से अधिक गन्ना लेकर नहीं चलेंगे. इसके अलावा जिन प्वाइंट पर जाम की समस्या रहती है, वहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

दरअसल, लक्सर में हरिद्वार और पुरकाजी रोड पर आए दिन जाम की समस्या रहती है. चीनी मिल से शुरू होने के बाद ये समस्या और बढ़ जाती है. शहर में जाम की वजह से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर में रोज-रोज के लगने वाले जाम का हल निकालने के लिए एसडीएम वैभव गुप्ता ने फैक्ट्री के अधिकारियों, व्यापारियों, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की.

पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए CDS बिपिन रावत, शोक में बाजार रहे बंद, कल गंगा में विसर्जित होंगी अस्थियां

बैठक में तय किया गया कि नगर में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक फैक्ट्रियों के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. देहात के तोल केंद्रों से गन्ना लेकर आने वाले ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि वाहनों में निर्धारित सीमा में ही गन्ना भरा जाएगा.

एसडीएम ने चीनी मिल के अधिकारियों को गन्ने की मैली की ढुलाई के दौरान वाहनों को ढककर ही ढुलाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा हरिद्वार मार्ग पर चलने वाले मेटाडोर वाहन को भी एक-एक कर नगर में प्रवेश करने की बात कही गई. बैठक में एसडीएम वे वाहनों पर रिफ्लेक्टर और नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए. बैठक में मौजूद व्यक्तियों ने नगर में ओवर ब्रिज के नीचे, राजमार्ग और इसके किनारे व मेन बाजार में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की मांग की गई.

लक्सर: पुरकाजी और हरिद्वार रोड पर जाम की समस्या हो देखते हुए लक्सर पुलिस और प्रशासन में शुक्रवार को बड़ा निर्णय लिया है. लक्सर शहर में अब सुबह सात बजे शाम सात बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसके अलावा तोल केंद्र से आने वाले गन्ने के वाहन भी निर्धारित मात्रा से अधिक गन्ना लेकर नहीं चलेंगे. इसके अलावा जिन प्वाइंट पर जाम की समस्या रहती है, वहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

दरअसल, लक्सर में हरिद्वार और पुरकाजी रोड पर आए दिन जाम की समस्या रहती है. चीनी मिल से शुरू होने के बाद ये समस्या और बढ़ जाती है. शहर में जाम की वजह से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर में रोज-रोज के लगने वाले जाम का हल निकालने के लिए एसडीएम वैभव गुप्ता ने फैक्ट्री के अधिकारियों, व्यापारियों, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की.

पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए CDS बिपिन रावत, शोक में बाजार रहे बंद, कल गंगा में विसर्जित होंगी अस्थियां

बैठक में तय किया गया कि नगर में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक फैक्ट्रियों के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. देहात के तोल केंद्रों से गन्ना लेकर आने वाले ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि वाहनों में निर्धारित सीमा में ही गन्ना भरा जाएगा.

एसडीएम ने चीनी मिल के अधिकारियों को गन्ने की मैली की ढुलाई के दौरान वाहनों को ढककर ही ढुलाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा हरिद्वार मार्ग पर चलने वाले मेटाडोर वाहन को भी एक-एक कर नगर में प्रवेश करने की बात कही गई. बैठक में एसडीएम वे वाहनों पर रिफ्लेक्टर और नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए. बैठक में मौजूद व्यक्तियों ने नगर में ओवर ब्रिज के नीचे, राजमार्ग और इसके किनारे व मेन बाजार में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.