हरिद्वार: धर्मनगरी में तीसरा शाही स्नान जोर-शोर से चल रहा है. वहीं, सुबह सात बजे हरकी पैड़ी को संतों के लिए खाली कराया गया. सबसे पहले संन्यासी निरंजनी अखाड़ा ने गंगा स्नान किया. इसके बाद सभी अखाड़ा क्रमबद्ध तरीके से स्नान कर रहे हैं.
बैसाखी के शुभ मुहूर्त पर हरकी पैड़ी में शाही स्नान शुरू होने से पहले मेलाधिकारी दीपक रावत और पुलिस–प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि शाही स्नान के दौरान किसी भी श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
पढ़ें:महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान शुरू, निरंजनी अखाड़े के संन्यासी लगा रहे डुबकी
वहीं, प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं को कोरोना गइडलाइन का पालन करते हुए महाकुंभ का पर्व मनाने की अपील की है.