हरिद्वार: कोरोना से जारी जंग में एक बार फिर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी आगे आया है. ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मरीजों की सेवा के लिए दो निशुल्क एंबुलेंस चलाने का ऐलान किया है. बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनसे मिलकर मदद की अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने यह घोषणा की है. एंबुलेंस चलाए जाने की घोषणा पर मदन कौशिक ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी का आभार प्रकट किया है.
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. इस संकट की घड़ी में अखाड़ा हर संभव मदद का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि दो एंबुलेंस लोगों की सेवा के लिए निशुल्क चलाई जाएगी, जिसका पूरा खर्च अखाड़ा वहन करेगा. उन्होंने कहा कि इस विकट संकट में अखाड़ा सरकार के साथ खड़ा है. जल्द ही अखाड़े की तरफ से एंबुलेंस के लिए नंबर भी जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः शादियों के सीजन ने पहाड़ों पर बढ़ाया कोरोना का खतरा, सरकार की आम लोगों से अपील
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उन्होंने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से मुलाकात कर कुछ एंबुलेंस चलाने का निवेदन किया था, ताकि गरीब लोगों को अस्पताल तक जाने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े. निवेदन पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने तत्काल मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं, एक हफ्ते में एंबुलेंस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है.
मदन कौशिक ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सेवा कार्य बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक लाख लोगों को खाना खिलाया था. जबकि 25 हजार से ज्यादा लोगों तक राशन की किट पहुंचाई थी. केंद्र की ओर से भी राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है. इस योगदान के लिए वह हमेशा उनके ऋणी रहेंगे.