हरिद्वार: नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सोमवार को हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार के ऋषिकुल ग्राउंड में लगे आत्मनिर्भर मेले में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों के माध्यम से भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
इस दौरान सांसद बंसल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत लोगों को स्वावलंबी बनाना है. आत्मनिर्भर भारत योजना की झलक इस मेले में देखने को मिली है. मेले में सभी लोकल प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं. इसका पैसा भी जिले में ही रहेगा. इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, जो आत्मनिर्भर भारत की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी महत्वपूर्ण है.
पढ़ें- दुर्गापाल का कर्मकार कल्याण बोर्ड पर भ्रष्टाचार का आरोप, CBI जांच की मांग
सांसद बंसल ने कहा कि पहले युवा सरकारी नौकरी चाहते थे, लेकिन आज का युवा रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि देने वाला बन रहा है. बता दें कि हरिद्वार में आत्मनिर्भर मेले का आयोजन किया गया है, जहां सिर्फ लोकल प्रोडक्ट ही बेचे जा सकते हैं. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.