हरिद्वार: प्रदेश में बीजेपी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी में हरजीत सिंह को प्रदेश महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं हरिद्वार पहुंचने पर बीजपी प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने हरजीत सिंह का फूल माला आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान हरजीत सिंह ने महामंत्री पद का दायित्व सौंपे जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन को और भी ज्यादा मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना ही उनका लक्ष्य रहेगा.
ये भी पढ़ें : अभद्रता मामला: ABVP कार्यकर्ताओं की मांग- सार्वजनिक रूप से माफी मांगें विधायक चैंपियन
बता दें कि बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की सहमति से 92 पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें छह उपाध्यक्ष, दो महामंत्री और छह मंत्री बनाए गए हैं.