हरिद्वार: पड़ोसियों को सुख दुख का साथी माना जाता है. लेकिन कोतवाली हरिद्वार (Kotwali Haridwar) क्षेत्र में पड़ोसियों ने अपनी ही पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला और उसकी गर्भवती बेटी के साथ सड़क पर ही जमकर मारपीट (haridwar pregnant woman assaulted) शुरू कर दी. जिससे गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अब पीड़ित महिला के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज (Haridwar assault case) कर लिया है. घटना के बाद से पड़ोसी फरार बताया जा रहा है.
गाली गलौज के बाद की मारपीट: कोतवाली हरिद्वार पुलिस (Kotwali Haridwar Police) से मिली जानकारी के अनुसार नीता राजपूत निवासी कांगड़ा घाट चांदमल की हवेली काली मंदिर ने शिकायत देकर बताया कि शनिवार रात को वह अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी पड़ोस में रहने वाले महावीर और उसकी पत्नी उमा देवी, बेटे शिवम व राज निवासीगण पंजाबी क्षेत्र वालों की बिल्डिंग कुराली वाली धर्मशाला ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
पिटाई से घायल गर्भवती महिला अस्पताल में भर्ती: जब उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट कर दी. पड़ोसी इतने जालिम थे कि उन्होंने गर्भवती महिला को भी नहीं बख्शा. आरोप है कि मां को बचाने के लिए आई सात माह की गर्भवती बेटी के साथ भी मारपीट कर डाली. चीखने पर दामाद भी मौके पर आया तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया.
पढ़ें-हर पेशी पर पुलिस की नाक के नीचे से चुराता था बाइक, चोरी की 5 गाड़ियों के साथ ऐसे चढ़ा हत्थे
मारपीट के बाद भाग गए आरोपी: जिसके बाद सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. इस हमले में गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और तत्काल उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर दी गई जिसके बाद मुकदमा दर्ज (FIR registered for assault in Haridwar) कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर आरोपियों के लिए दबिश भी दी गई, लेकिन अभी वह फरार हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.