ETV Bharat / state

पिरान कलियर में इंसानियत शर्मसार, नाबालिग से दुष्कर्म - roorkee crime news

रुड़की में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया है. लड़की की हालत बिगड़ने पर परिजनों उसे अस्पताल ले गए. वहीं, आरोपी के खिलाफ पीड़िता के पिता ने तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांगी की है.

roorkee
नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 5:00 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाला मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक विक्षिप्त नाबालिग के साथ पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया, जिसके बाद नाबालिग की हालत बिगड़ गई. परिजन नाबालिग को लेकर अस्पताल पहुंचे और आरोपी के खिलाफ थाना में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नाबालिग से दुष्कर्म

शनिवार की रात पिरान कलियर निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया की उनकी नाबालिग मानसिक रूप से कमजोर बेटी घर के पास ही खेल रही थी, तभी पड़ोस के रहने वाला एक युवक उसे अपने मकान की छत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे बच्ची की हालत बिगड़ गई. लड़की ने परिजनों को घटना के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों का नया कारनामा, फर्जी ई-रवन्ने से अवैध खनन, तीन गिरफ्तार

जानकारी होने पर पिता ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराकर पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

रुड़की: पिरान कलियर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाला मामला सामने आया है, जहां एक मानसिक विक्षिप्त नाबालिग के साथ पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया, जिसके बाद नाबालिग की हालत बिगड़ गई. परिजन नाबालिग को लेकर अस्पताल पहुंचे और आरोपी के खिलाफ थाना में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नाबालिग से दुष्कर्म

शनिवार की रात पिरान कलियर निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया की उनकी नाबालिग मानसिक रूप से कमजोर बेटी घर के पास ही खेल रही थी, तभी पड़ोस के रहने वाला एक युवक उसे अपने मकान की छत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे बच्ची की हालत बिगड़ गई. लड़की ने परिजनों को घटना के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों का नया कारनामा, फर्जी ई-रवन्ने से अवैध खनन, तीन गिरफ्तार

जानकारी होने पर पिता ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराकर पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.