ETV Bharat / state

लक्सर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उठाया एमएसपी का मुद्दा

लक्सर में किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने नेताओं को किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण करवाई. इसके दौरान उन्होंने एमएसपी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल किये.

omdutt Sharma reached Laksar
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे लक्सर
author img

By

Published : May 7, 2023, 6:50 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:18 PM IST

लक्सर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

लक्सर: भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा लक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने कुछ नेताओं को किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान कई लोगों ने लक्सर के क्षेत्रीय नेता अजय वर्मा के साथ भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा उन्होंने किसानों को टोपी के रूप में तोप पहनाई है. उन्होंने कहा यह टोपी नहीं है तोप है.

उठाया एमएसपी का मुद्दा: साथ ही देहरादून के स्थानीय नेता सुरेंद्र नेगी के खिलाफ बोलते हुए कहा ऐसे मूर्ख व्यक्ति को किसी भी चुनाव में टिकट नहीं देना चाहिए. एमएसपी के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी के मुद्दे को उठाया था, लेकिन, केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के कारण कुछ नहीं हो सका. अब उन्होंने इस मुद्दे से अपना मुंह फेर लिया है. जबकि, केंद्र और प्रदेश दोनों में ही बीजेपी की सरकार है. जब तक एमएसपी कानून लागू नहीं होगा तब तक हम सभी किसान यूनियन एमएसपी कानून लागू करने की मांग करते रहेंगे.

बेटियों पर हो रहे अत्याचार की न्यायिक जांच हो: हमारे देश की ऐसी बेटीयां जिन्होंने हमारे देश का मान सात समंदर पार तक बढ़ाया, हमारे देश को गौरवान्वित किया. आज उन्हें न्याय तक नहीं मिल पा रहा है. सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हम माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि इस मामले की न्यायिक जांच हो और दोषियों को सजा मिले.

यह भी पढ़ें: धामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार, क्या 15 मई के बाद मिलेगा 'उपहार'

लक्सर से अजय वर्मा को राष्ट्रीय सचिव का दायित्व दिया गया. अजय वर्मा ने कहा स्थानीय स्तर पर किसानों की जो मुख्य समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जाएगा. पहले अधिकारियों और प्रशासन को समझा-बुझाकर समस्या को हल करने की कोशिश की जाएगी. अगर प्रशासन फिर भी समस्या को हल नहीं करता है तो हम किसी भी स्तर पर किसानों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

लक्सर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

लक्सर: भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा लक्सर पहुंचे. जहां उन्होंने कुछ नेताओं को किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान कई लोगों ने लक्सर के क्षेत्रीय नेता अजय वर्मा के साथ भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा उन्होंने किसानों को टोपी के रूप में तोप पहनाई है. उन्होंने कहा यह टोपी नहीं है तोप है.

उठाया एमएसपी का मुद्दा: साथ ही देहरादून के स्थानीय नेता सुरेंद्र नेगी के खिलाफ बोलते हुए कहा ऐसे मूर्ख व्यक्ति को किसी भी चुनाव में टिकट नहीं देना चाहिए. एमएसपी के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी के मुद्दे को उठाया था, लेकिन, केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के कारण कुछ नहीं हो सका. अब उन्होंने इस मुद्दे से अपना मुंह फेर लिया है. जबकि, केंद्र और प्रदेश दोनों में ही बीजेपी की सरकार है. जब तक एमएसपी कानून लागू नहीं होगा तब तक हम सभी किसान यूनियन एमएसपी कानून लागू करने की मांग करते रहेंगे.

बेटियों पर हो रहे अत्याचार की न्यायिक जांच हो: हमारे देश की ऐसी बेटीयां जिन्होंने हमारे देश का मान सात समंदर पार तक बढ़ाया, हमारे देश को गौरवान्वित किया. आज उन्हें न्याय तक नहीं मिल पा रहा है. सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हम माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि इस मामले की न्यायिक जांच हो और दोषियों को सजा मिले.

यह भी पढ़ें: धामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार, क्या 15 मई के बाद मिलेगा 'उपहार'

लक्सर से अजय वर्मा को राष्ट्रीय सचिव का दायित्व दिया गया. अजय वर्मा ने कहा स्थानीय स्तर पर किसानों की जो मुख्य समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जाएगा. पहले अधिकारियों और प्रशासन को समझा-बुझाकर समस्या को हल करने की कोशिश की जाएगी. अगर प्रशासन फिर भी समस्या को हल नहीं करता है तो हम किसी भी स्तर पर किसानों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

Last Updated : May 16, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.