हरिद्वारः यूपी के अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में धर्म विशेष के लोगों के उत्पीड़न से हिंदुओं के पलायन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़ी नाराजगी जताई है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि हिंदुओं पर अन्याय और अत्याचार होगा तो संत समाज इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं, उन्होंने सीएम योगी से मामले की जांच कराने की मांग की.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि नूरपुर गांव के दलित परिवार भी हिंदुओं के ही अंग है. उनके साथ अन्याय और अत्याचार होगा तो संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. महंत नरेंद्र गिरी ने सीएम योगी से मांग की है कि जिन लोगों ने ऐसा घृणित कार्य किया है, उनके खिलाफ जांच कराकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में हिंदू परिवारों ने किया पलायन का एलान, पीड़ित परिवारों से मिले भाजपाई
वहीं, उन्होंने समुदाय विशेष के धर्मगुरुओं से भी अपील की है कि असमाजिक तत्वों को ऐसा करने से रोकना चाहिए, जिससे आपसी सौहार्द बना रहे. उन्होंने कहा है कि नूरपुर गांव के हिंदू परिवारों को किसी तरह से डरने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि, प्रदेश में सीएम योगी और केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.
ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नूरपुर गांव में सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन के लिए मजबूर हो गए. पूरे क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब सैकड़ों हिंदू परिवारों ने अपने घर के दरवाजे पर 'ये मकान बिकाऊ है' लिखवा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाके की पुलिस भी हरकत में आ गई और पीड़ित परिवार की तहरीर पर समुदाय विशेष के 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई.