लक्सर/काशीपुर: कुरान से 26 आयतों को हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का उत्तराखंड में विरोध तेज हो गया है. लक्सर और काशीपुर में नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वसीम रिजवी का पुतला दहन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.
लक्सर में प्रदर्शन
मुस्लिम समाज ने सुल्तानपुर-आदमपुर में प्रदर्शन करते हुए वसीम रिजवी का पुतला फूंका. लोगों का कहना है कि वसीम रिजवी याचिका के जरिए 26 आयत तो दूर, एक शब्द भी नहीं हटवा सकते हैं. लक्सर में वकील अहमद ने वसीम रिजवी पर भाजपा के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस कार्य से देश की गंगा-जमुनी तहजीब को ठेस पहुंच रही है. मुस्लिम समाज में आपसी द्वेष फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में वसीम रिजवी का यह कृत्य माफी योग्य नहीं है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नेत्र कुंभ का शुभारंभ
काशीपुर में सौंपा गया ज्ञापन
उत्तरांचल मुस्लिम युवा मोर्चा द्वारा एसडीएम के जरिए राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि वसीम रिजवी ने मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और भारत के संविधान पर सीधे हमला करने का काम किया है. काशीपुर के समाजसेवी मंसूर अली मंसूरी ने कहा कि वसीम रिजवी ने धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया है, जो देश विरोधी है. ऐसे में सरकार वसीम रिजवी के खिलाफ UAPA एक्ट के तहक कार्रवाई करे.