ETV Bharat / state

हरिद्वार में पहली बार शिव भक्तों के लिए होने जा रहा ये काम, चिलचिलाती गर्मी में होगा ठंड का अहसास - कांवड़ मेले की तैयारियां

हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बार प्रशासन कांवड़ मेले को खास बनाना चाहता है. जिसमें कांवड़ियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है. नगर निगम द्वारा कांवड़ियों पर जल वर्षा किए जाने का प्लान तैयार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 12:08 PM IST

इस बार शिव भक्तों पर होगी जल वर्षा

हरिद्वार: आगामी चार जुलाई से कांवड़ मेले के आयोजन के लिए पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. जिससे कांवड़ मेले को भव्य बनाया जा सके. वहीं इस बार नगर निगम की ओर से कांवड़ियों पर जल वर्षा कराने का प्लान बनाया गया है. जिसके लिए नगर निगम द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है.

हरिद्वार मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस बार हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों पर जल वर्षा का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. जिसके लिए पांच जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां पर वाटर फाउंटेन लगाए जा रहे हैं, जिसका लोकार्पण भी जल्द किया जाएगा.दयानंद सरस्वती ने बताया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है, कांवड़ पटरी पर शिवभक्त कांवड़ियों पर जल वर्षा वाटर फाउंटेन के माध्यम से की जाएगी. ऐसा विचार इसलिए आया क्यों कि जब कांवड़ यात्रा होती है, तब काफी धूप और गर्मी भी होती है.
पढ़ें-कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार वन प्रभाग ने कसी कमर, 23 गश्ती टीमों को किया तैनात

जिससे राहत देने के लिए इस बार वाटर फाउंटेन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है. जिसके लिए हरिद्वार के कांवड़ पटरी पर पांच जगह देवपुरा चौक, जटवाड़ा पुल चौक, सिंहद्वार चौक, रोड़ी बेलवाला पार्किंग, बहादराबाद चौक चिन्हित किए गए हैं. 5 तारीख को इसका लोकार्पण भी कर दिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल से कांवड़ियों को काफी राहत मिलेगी. इसी के साथ दयानंद सरस्वती ने बताया कि इसकी कुल लागत 5 लाख रुपए है, जिसका टेंडर भी हो चुका है.
पढ़ें-कांवड़ यात्रा 2023: CM धामी ने हरिद्वार में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए जरुरी दिशा-निर्देश

वहीं नगर निगम ने इस बार कांवड़ मेले को देखते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस बार कांवड़ मेले के लिए 600 से ज्यादा स्टाफ को नगर निगम ने हायर किया है. 100 के करीब मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के साथ 300 के करीब टॉयलेट मेला क्षेत्र में बनाए भी गए हैं. वहीं दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस बार 10 से अधिक विशेष टीमें भी नगर निगम द्वारा बनाई गई हैं, जो सफाई व्यवस्था व पॉलिथीन का उपयोग ना हो, इस पर विशेष ध्यान देगी.

इस बार शिव भक्तों पर होगी जल वर्षा

हरिद्वार: आगामी चार जुलाई से कांवड़ मेले के आयोजन के लिए पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. जिससे कांवड़ मेले को भव्य बनाया जा सके. वहीं इस बार नगर निगम की ओर से कांवड़ियों पर जल वर्षा कराने का प्लान बनाया गया है. जिसके लिए नगर निगम द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है.

हरिद्वार मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस बार हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों पर जल वर्षा का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. जिसके लिए पांच जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां पर वाटर फाउंटेन लगाए जा रहे हैं, जिसका लोकार्पण भी जल्द किया जाएगा.दयानंद सरस्वती ने बताया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है, कांवड़ पटरी पर शिवभक्त कांवड़ियों पर जल वर्षा वाटर फाउंटेन के माध्यम से की जाएगी. ऐसा विचार इसलिए आया क्यों कि जब कांवड़ यात्रा होती है, तब काफी धूप और गर्मी भी होती है.
पढ़ें-कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार वन प्रभाग ने कसी कमर, 23 गश्ती टीमों को किया तैनात

जिससे राहत देने के लिए इस बार वाटर फाउंटेन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है. जिसके लिए हरिद्वार के कांवड़ पटरी पर पांच जगह देवपुरा चौक, जटवाड़ा पुल चौक, सिंहद्वार चौक, रोड़ी बेलवाला पार्किंग, बहादराबाद चौक चिन्हित किए गए हैं. 5 तारीख को इसका लोकार्पण भी कर दिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस पहल से कांवड़ियों को काफी राहत मिलेगी. इसी के साथ दयानंद सरस्वती ने बताया कि इसकी कुल लागत 5 लाख रुपए है, जिसका टेंडर भी हो चुका है.
पढ़ें-कांवड़ यात्रा 2023: CM धामी ने हरिद्वार में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए जरुरी दिशा-निर्देश

वहीं नगर निगम ने इस बार कांवड़ मेले को देखते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस बार कांवड़ मेले के लिए 600 से ज्यादा स्टाफ को नगर निगम ने हायर किया है. 100 के करीब मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के साथ 300 के करीब टॉयलेट मेला क्षेत्र में बनाए भी गए हैं. वहीं दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस बार 10 से अधिक विशेष टीमें भी नगर निगम द्वारा बनाई गई हैं, जो सफाई व्यवस्था व पॉलिथीन का उपयोग ना हो, इस पर विशेष ध्यान देगी.

Last Updated : Jul 1, 2023, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.