रुड़की: एक ओर पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. वहीं रुड़की नगर निगम मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों को लेकर सचेत हो गया है. दरअसल, नगर निगम की ओर से इस बार एक नई पहल की गई है. जिसके अंतर्गत नगर में कोल्ड फॉगिंग शुरू कराई गई है. जिससे शहर के लोगों को फॉगिंग के दौरान निकलने वाले धुएं से निजात मिल गई है.
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि नगर निगम की ओर से कोल्ड फॉगिंग मशीन से मक्खी और मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. जिसकी शुरूआत वार्ड नंबर 15 से की गई है. इस मशीन में दवाएं डालकर छिड़काव करने से धुआं नहीं निकलता है. जिससे लोगों को फॉगिंग के दौरान निकलने वाले धुएं से मुक्ति मिल गई है.
उन्होंने बताया कि इस मशीन में पानी में दवाई मिलाकर उसका छिड़काव कराया जा रहा है. वहीं क्षेत्रवासी इस मशीन से दवा से छिड़काव से खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि, क्षेत्र में बिना धुएं के मच्छरों के प्रकोप से निजात मिलने के साथ ही बीमारियां फैलने का खतरा कम रहेगा.
पढें- दून पुलिस के 'कोरोना वॉरियर्स', जरूरतमंदों की कर रहे मदद
वहीं पार्षद पति हरीश शर्मा ने नगर निगम की इस पहल की लोगों ने सराहना की है. उन्होंने अपने वार्ड से शुरूआत करने पर नगर निगम का आभार जताया.