ETV Bharat / state

बालावाली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, DM ने सुनी समस्याएं - haridwar latest news

लक्सर तहसील के खानपुर ब्लॉक के बालावाली स्कूल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग विभागों की 300 से ज्यादा शिकायतें आईं. कुछ शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया. कुछ को विभागीय अधिकारियों के पास भेज दिया.

Multipurpose camp in laksar
Multipurpose camp in laksar
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:04 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को खानपुर के बालावाली स्कूल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी. शिविर में 300 से अधिक शिकायतें सामने आईं. सबसे अधिक विकासखंड से संबंधित प्रार्थना पत्र सामने आए, जिनमें पेंशन, राशन कार्ड और विद्युत संबंधित शिकायतें सहित अन्य समस्याएं पंजीकृत की गईं.

बहुउद्देशीय शिविर में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, शिक्षा विभाग, जल संस्थान, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित दर्जन भर स्टॉल लगाए गए. वहीं, शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी सी रविशंकर व उपजिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शम्भू नाथ झा और पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

DM ने सुनी समस्याएं

विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने अल्पसंख्यक पेंशन, राशन कार्ड, नए राशन कार्ड, नवीनीकरण, विद्युत बिल अधिक आने, स्कूलों में अधिक फीस वसूले जाने, पानी का कनेक्शन लगवाने, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी से संबंधित और बैंक लोन आदि सहित 300 से अधिक शिकायतों के लिए पंजीकरण कराया. मुख्य विकास अधिकारी और जिला अधिकारी के निर्देश पर कुछ मामलों का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. जबकि अन्य शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजी गई हैं, जिनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः बैरागी कैंप के अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई तो 'रावणराज' को अच्छा बता दिया !

इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि बहुद्देशीय शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है. शिविर में 300 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से कई मामलों का निस्तारण किया जा चुका है. पंजीकृत हुई समस्याओं को जल्द से जल्द निपटा दिया जाए. सात दिनों बाद सभी प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की जाएगी. अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को खानपुर के बालावाली स्कूल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी. शिविर में 300 से अधिक शिकायतें सामने आईं. सबसे अधिक विकासखंड से संबंधित प्रार्थना पत्र सामने आए, जिनमें पेंशन, राशन कार्ड और विद्युत संबंधित शिकायतें सहित अन्य समस्याएं पंजीकृत की गईं.

बहुउद्देशीय शिविर में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, शिक्षा विभाग, जल संस्थान, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित दर्जन भर स्टॉल लगाए गए. वहीं, शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी सी रविशंकर व उपजिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शम्भू नाथ झा और पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

DM ने सुनी समस्याएं

विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने अल्पसंख्यक पेंशन, राशन कार्ड, नए राशन कार्ड, नवीनीकरण, विद्युत बिल अधिक आने, स्कूलों में अधिक फीस वसूले जाने, पानी का कनेक्शन लगवाने, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी से संबंधित और बैंक लोन आदि सहित 300 से अधिक शिकायतों के लिए पंजीकरण कराया. मुख्य विकास अधिकारी और जिला अधिकारी के निर्देश पर कुछ मामलों का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. जबकि अन्य शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजी गई हैं, जिनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः बैरागी कैंप के अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई तो 'रावणराज' को अच्छा बता दिया !

इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि बहुद्देशीय शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है. शिविर में 300 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से कई मामलों का निस्तारण किया जा चुका है. पंजीकृत हुई समस्याओं को जल्द से जल्द निपटा दिया जाए. सात दिनों बाद सभी प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की जाएगी. अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.