हरिद्वारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल (मोदी@20) शासनकाल को लेकर विभिन्न लेखकों द्वारा लिखी गई किताब पर हरिद्वार एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात के 12 वर्ष और केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्य और उनकी उपलब्धियों को लेकर चर्चा और विचार व्यक्त किए गए. सेमिनार में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए. इसके अलावा राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, रानीपुर बीजेपी विधायक आदेश चौहान समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए.
बुधवार को हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्ष के शासनकाल को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार में मोदी@20 पुस्तक का भी विमोचन किया गया, इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज देश में जिस तरह से उमंग का माहौल है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के शासनकाल के कारण है. विशाल के इस गौरवान्वित समय पर हर भारतीय को गर्व है.
ये भी पढे़ंः धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, बदरी-केदार पर अहम फैसला, कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 12 साल के मुख्यमंत्री के रूप में देखा गया है. उस समय भारत के हर प्रदेश के मुख्यमंत्री गुजरात मॉडल को अपना आइडल मानते थे और उसी के आधार पर अपने प्रदेश के विकास का खाका तैयार करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक नया मॉडल दिया है जिसे पूरे विश्व में माना है. आज हम स्वतंत्र तो हो गए हैं अब सुशासन चाहिए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिल रहा है. आज उनके 20 साल के शासनकाल के ऊपर लिखी गई पुस्तक का भी विमोचन किया गया है.